Share Market Today: बाजार में बढ़त का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 270 अंक फिसला, 15770 के नीचे हुई निफ्टी

Share Market Today: बाजार में बढ़त का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 270 अंक फिसला, 15770 के नीचे हुई निफ्टी , growth in the market is broken Sensex slips 270 points Nifty falls below 15770 in share market

Share Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 164 पॉइंट गिरकर 52,318 पॉइंट पर हुआ बंद

मुंबई। बाजार की लगातार 4 दिन की तेजी को बुधवार को लगाम लगता नजर आया। बुधवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेसेंक्स सेसेंक्स 271.07 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी बुधवार को 102 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 15,767.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में शामिल 30 में 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक आदि के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इंडेक्स में नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 1.48 फीसदी बढ़कर 17,941 रुपए पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 3,355 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,436 शेयर बढ़त और 1,797 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। खास बात रही कि बाजार में गिरावट के बावजूद 484 शेयरों ने एक साल के सबसे ऊंचे स्तर को छुआ।

हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा के लिए मोदी सरकार देगी ₹50,000 करोड़
कोरोनो वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब इस बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि केन्द्र सरकार महामारी से प्रभावित स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए 6.8 बिलियन डॉलर (₹50,000 करोड़) के लोन प्रोत्साहन की पेशकश करने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का मकसद इस क्रेडिट इन्सेंटिव के जरिए छोटे शहरों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर को मजबूत बनाना है। इस मामले में वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article