Group Captain Varun Singh: CDS चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन का निधन, पीएम सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक

Group Captain Varun Singh: CDS चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन का निधन, पीएम सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक Group Captain Varun Singh: Group Captain injured in CDS chopper crash dies, all leaders including PM expressed grief

Group Captain Varun Singh: CDS चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन का निधन, पीएम सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह Group Captain Varun Singh के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने देश की जो सेवा की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। वरूण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

इन नेताओं ने भी जताया शोक

https://twitter.com/JPNadda/status/1471025693722963968

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1471027450012483585

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1471023063311347720

https://twitter.com/AmitShah/status/1471020875713445890

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article