/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-87-1.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह Group Captain Varun Singh के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने देश की जो सेवा की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान चली गई थी। वरूण सिंह का बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
Group Captain Varun Singh served the nation with pride, valour and utmost professionalism. I am extremely anguished by his passing away. His rich service to the nation will never be forgotten. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2021
इन नेताओं ने भी जताया शोक
https://twitter.com/JPNadda/status/1471025693722963968
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1471027450012483585
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1471023063311347720
https://twitter.com/AmitShah/status/1471020875713445890
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें