इंदौर, 30 दिसंबर (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम सस्ता बिका। सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। तिलहन में सोयाबीन 25 रुपये एवं सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।
तिलहन
सोयाबीन 4400 से 4425,
सरसों (निमाड़ी) 5050 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1400 से 1420,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1160 से 1165
सोयाबीन साल्वेंट 1095 से 1100
पाम तेल 1110 से 1115 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1300
कपास्या खली देवास 1300
कपास्या खली उज्जैन 1300
कपास्या खली खंडवा 1275
कपास्या खली बुरहानपुर 1275
कपास्या खली अकोला 2000 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
भाषा सं. शरद
शरद