Bihar में अपनी ही शादी में डीजे पर RJD प्रमुख का नाम सुन जमकर नाचा दूल्हा; Video

Bihar में अपनी ही शादी में डीजे पर RJD प्रमुख का नाम सुन जमकर नाचा दूल्हा; Video

बिहार के कटिहार में एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हा, आरजेडी प्रमुख लालू यादव के नाम पर बने गाने पर जमकर थिरकता और मस्ती करता नजर आ रहा है। वीडियो में 'दूल्हा लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी' गाने की धुन पर दूल्हे का उत्साह देखने लायक है।दूल्हे का नाम वासूलाल बताया जा रहा है, जो आरजेडी के युवा कार्यकर्ता हैं। उनका यह डांसिंग वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। वासूलाल ने बताया कि वह बचपन से ही लालू यादव के प्रशंसक हैं। जब उनकी शादी में अचानक यह गाना बजने लगा, तो वह खुद को रोक नहीं पाए और पूरे जोश के साथ डांस करने लगे...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article