Groom Arrested Before Marriage: अब 22 फरवरी को कैसे होगी दो दुल्हनों की शादी ! फेरों से पहले दूल्हा गया जेल, अटकी तीन परिवारों की जिंदगी

राजस्थान के कोटा से सामने आया है जहां पर दो बहनों की शादी पर ग्रहण लग गया। इसमें एक बहन के भावी पति पर पड़ोसियों से मारपीट का मामला दर्ज हो गया और दूल्हा, पिता सहित जेल चला गया।

Groom Arrested Before Marriage: अब 22 फरवरी को कैसे होगी दो दुल्हनों की शादी !  फेरों से पहले दूल्हा गया जेल, अटकी तीन परिवारों की जिंदगी

Dulha Arrested Before Marriage: एक तरफ जहां पर शादियों का सीजन जारी है वहीं पर वहीं पर एक से एक मामले सामने आते जा रहे है ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है जहां पर दो बहनों की शादी पर ग्रहण लग गया। इसमें एक बहन के भावी पति पर पड़ोसियों से मारपीट का मामला दर्ज हो गया और दूल्हा, पिता सहित जेल चला गया।

जानिए कहां का है मामला

आपको बताते चलें कि, यह घटना कोचिंग सिटी कोटा के नांता इलाके की है जहां पर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के कारण 3 परिवारों में शादी की रस्में अटक गई है। दरअसल कोटा की गायत्री और सुधा सगी बहनें हैं. दोनों की आगामी 22 फरवरी को शादी होनी है. गायत्री की शादी कोटा के चन्द्रप्रकाश राठौर से होनी है. जबकि सुधा की शादी गुजरात के पालनपुर निवासी दूल्हे से होनी है. लेकिन शादी से पहले चन्द्रप्रकाश के परिवार का पड़ोसी से झगड़ा हो जाने के कारण मामला गड़बड़ा गया। बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

मेहंदी लगाए दुल्हनों की आंखे मायूस

आपको बताते चलें कि, मामले का असर इतना हुआ है कि, हाथों में मेहंदी लगाई बैठी दोनों दुल्हन बहनें गायत्री तथा सुधा मायूस हो गई. उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस पक्षपात कर रही है. दुल्हन गायत्री का कहना है कि पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में जबकि दूसरे पक्ष पर सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि, एक बहन के भावी पति के जेल जाने से दूसरी बहन की शादी पर भी संकट आ गया है. बताया जा रहा है कि लड़की वाले दोनों बहनों की शादी साथ ही करना चाह रहे हैं. ऐसे में दोनों दुल्हन बहनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article