Advertisment

छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी: अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी

Green Gold: छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी, अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में हरा सोना की खरीददारी जारी: अब तक संग्राहकों के खाते में पहुंचा इतना पैसा, सीएम साय ने दी ये गारंटी

   हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू 
  • अब तक कुल 275.77 लाख रुपए का भुगतान
  • संग्रहण हेतु 16.72 लाख मानक बोरे का लक्ष्य
Advertisment

Green Gold: छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है. तेंदूपत्ता संग्रहण और भंडारण कार्य जोरों पर है. इस को लेकर प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने खुशी जताई है. सीएम ने इसे तेंदूपत्ता संग्राहकों की जिंदगी में साकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया है. साय ने कहा कि प्रदेश में हरा सोना तेंदूपत्ता की खरीदी हमने शुरू कर दी है. जिसका संग्रहण जून के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा.

   संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति देगी सरकार

[caption id="" align="alignnone" width="640"]Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai to Meet PM Modi on Saturday in Delhi - News18 प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय[/caption]

सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुसार हमारी सरकार 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीद रही है. इससे प्रदेश के साढ़े बारह लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार, जिसमें अधिकांश आदिवासी परिवार से हैं, उनकी जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. सीएम साय ने कहा कि संग्राहक परिवार को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा के साथ लाभांश राशि भी देने की गारंटी हमारी सरकार ने दी है. इसके साथ ही हमारी सरकार संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति भी देगी.

Advertisment

   अब तक टोटल 275.77 लाख का भुगतान

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अन्तर्गत माह अप्रैल 2024 के अंतिम सप्ताह से तेंदूपत्ता का संग्रहण शुरू हो गया है. संग्रहण के लिए 16.72 लाख मानक बोरे का लक्ष्य रखा गया है. 13 मई 2024 तक 7.82 लाख मानक बोरे का संग्रहण किया जा चुका है. जो तय लक्ष्य का 45.19% है. तेंदूपत्ता संग्रहण काम में लगे हुए 12.50 लाख संग्राहक परिवार को 900 करोड़ रूपये का भुगतान प्राप्त होना संभावित है. वहीं अब तक टोटल 275.77 लाख का भुगतान किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर: एनकाउंटर से डरकर किया आत्मसमर्पण, संगठन में भेदभाव की कही बात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें