Greater Noida Society Dresscode: सोसाइटी में बैन हुआ लुंगी और नाइटी ड्रेस, ये कैसा है अजीबोगरीब मामला

एक सोसाइटी में ड्रेसकोड लागू कर दिया गया है। जी हां अगर सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने निकलते है तो जुर्माना लग सकता है।

Greater Noida Society Dresscode: सोसाइटी में बैन हुआ लुंगी और नाइटी ड्रेस, ये कैसा है अजीबोगरीब मामला

Greater Noida Society Dresscode: जहां ड्रेस कोड की बात आती है तो स्कूल और कॉलेज नजर आते है ऐसे में ही ग्रेटर नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जिसमें एक सोसाइटी में ड्रेसकोड लागू कर दिया गया है। जी हां अगर सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने निकलते है तो जुर्माना लग सकता है।

आखिर क्या है पूरा मामला

आपको बताते चले कि, सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा की 'हिमसागर सोसाइटी' (Himsagar Society) का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें यह लिखा गया कि, हिमसागर सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहनकर टहलने (विचरण) ना निकलें। क्योंकि, नाइटी और लुंगी घर का पहनावा है। वायरल पत्र पर सोसाइटी के सचिव के हस्ताक्षर भी हैं।  RWA के सचिव की ओर से जारी नोटिस का शीर्षक है- सोसाइटी के प्रांगण में विचरण करने के लिए ड्रेस कोड। साथ ही पत्र के जरिए लोगों से पहनावे सुबह और शाम पहनावे पर ध्यान देने की बात कही गई है।

गर्मी के समय टहलते है लोग

आपको बताते चले कि, इस हिमसागर सोसाइटी में करीब 300 से अधिक परिवार रहते हैं। गर्मी के समय सोसाइटी के लोग सुबह-शाम सोसाइटी में टहलते हैं। इस दौरान कुछ लोग लुंगी व नाइटी पहनकर टहलते हैं। इस संबंध में सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि शिकायतें आ रही थीं कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं, इससे गलत माहौल बनता है।

इसे देखते हुए सोसाइटी सचिव ने सभी से सही पहनावे में घूमने की अपील की है। साथ ही कहा कि, कोई ऐसा नियम लोगों के ऊपर नहीं थोपा गया है। सभी का मौलिक अधिकार है कि वह अपने हिसाब से रहे, लेकिन उन्हें अपने मौलिक कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा, ताकि अन्य किसी को बाधा न पहुंचे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article