नई दिल्ली। (भाषा) वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात आई तेजी को दर्शाता दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 116 रुपये की तेजी के साथ 44,374 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने दी।पिछला बंद भाव 44,258 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 1000 रुपये की गिरावट के साथ 65,299 रुपये प्रति किग्रा पर थमी। पिछले कारोबारी सत्र का बंद भाव 65,416 रुपये प्रति किलोग्राम था।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार के बावजूद कल रात वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार को दर्शाता, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 116 रुपये की तेजी रही।’’ मंगलवार को सुबह के आरंभिक कारोबार में रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 72.34 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही भाव 1,738 डॉलर प्रति औंस और 25.53 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बने रहे। उन्होंने कहा कि किसी बाजार उत्प्रेरक ताजा खबर के बगैर सोने कारोबार की मात्रा कम रही।
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44900/10 ग्राम
मंगलवार 44813/10 ग्राम
बुधवार 44840/10 ग्राम
गुरुवार 44951/10 ग्राम
शुक्रवार 45021/10 ग्राम
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 67669/किलो
मंगलवार 66919/किलो
बुधवार 67227/किलो
गुरुवार 67747/किलो
शुक्रवार 67527/किलो