MP Murder Case: दादी ने की थी पोती की हत्या, मुंह में गमछा ठूंस कुएं में फेंका, बोली- नहीं चाहती थी पोती

Seoni Malwa Granddaughter Murder case: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के बेरखेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Seoni Malwa Granddaughter Murder case

Seoni Malwa Granddaughter Murder case

Seoni Malwa Granddaughter Murder case: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के बेरखेड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने चार महीने की पोती कृतिका की हत्या के आरोप में दादी मीनाबाई अशवारे को गिरफ्तार किया है। दादी नहीं चाहती थी पोती का जन्म हो। जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, 19 सितंबर को बच्ची कृतिका झूले में सो रही थी। उसकी मां मीरा घर के पीछे बर्तन धो रही थी। इस बीच दादाी मीनाबाई ने पोती के मुंह में गमछा ठूंस दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दादी की निर्दयीता यहीं नहीं ठहरी, हत्या के बाद दादी मीनाबाई ने शव को एक पोटली में बांधा और उसे घर के पास एक सूखे कुएं में फेंक दिया।

कोटवार और दादा ने कुएं में देखी पोटली

जब परिवार को बच्ची नहीं मिली तो पूरे गांव में उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान, गांव के कोटवार और बच्ची के दादा ने कुएं में एक पोटली देखी। मीनाबाई ने उन्हें यह कहकर रोका कि उसमें मासिक धर्म के गंदे कपड़े हैं। बाद में जब पुलिस ने पोटली खोली तो उसमें बच्ची का शव मिला।

[caption id="attachment_899960" align="alignnone" width="1207"]Seoni Malwa Murder case सिवनी मालवा पुलिस जांच करते हुए।[/caption]

बच्ची के मुंह में मिला गमछे का टुकड़ा

सिवनी-मालवा के थाना प्रभारी राजेश दुबे के मुताबिक, अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया तो रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के मुंह में 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा गमछे का टुकड़ा मिला, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हुई है।

पुलिस की सख्ती पर दादी कबूला जुर्म

परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को दादी मीनाबाई पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब दादी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो मीनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी मीनाबाई के खिलाफ हत्या समेत अन्य धारा में केस दर्ज।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP BJP MLA: SC का CS, DGP, छतरपुर SP, BJP विधायक को नोटिस, कांग्रेस के पूर्व MLA के ड्राइवर की हत्या के केस में किया तलब

MP BJP MLA

Madhya Pradesh Chhatarpur Murder Case: कांग्रेस के तत्कालीन विधायक कुंवर विक्रम सिंह के ड्राइवर सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने छतरपुर एसपी, बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article