Graeme Smith on MS Dhoni: SA20 क्रिकेट लीग में धोनी को देखना चाहते है स्मिथ, दिया ये बड़ा बयान

टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) के कमिश्नर और पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का सामने आया है जिसमें वे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को खेलते देखना चाहते हैं।

Graeme Smith on MS Dhoni:  SA20 क्रिकेट लीग में धोनी को देखना चाहते है स्मिथ, दिया ये बड़ा बयान

Graeme Smith on MS Dhoni: खेल के मैदान हो या फिर पर्सनल लाइफ में क्रिकेटर्स के बीच अलग ही बॉन्ड होता है ऐसा ही एक बयान हाल ही में टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) के कमिश्नर और पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का सामने आया है जिसमें वे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को खेलते देखना चाहते हैं।

ग्रीम स्मिथ ने दिया बयान

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'उस तरह का खिलाड़ी आपकी लीग में हो, यह शानदार है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम हमेशा BCCI के साथ काम करते आए हैं और उनका सम्मान भी करते हैं. हमारी उनके साथ वर्किंग रिलेशनशिप बहुत अच्छी है. हम भारतीय बोर्ड से कनेक्ट रहते हैं और बहुत कुछ सीखते भी हैं. ऐसे में BCCI के नियमों के मुताबिक अगर चीजें सही दिशा में जाती हैं तो मैं धोनी को यहां देखना चाहूंगा.'  वहीं पर आगे कहा कि,  'SA20 को हम एक बेहद ज्यादा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट लीग बनाना चाहते हैं. धोनी जैसा खिलाड़ी निश्चित तौर पर इस लीग की वैल्यू बढ़ाएगा. वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं और लंबे समय से वह इस प्रोफेशन में खुद को मेंटेन किए हुए हैं। मौका मिलता है तो मैं माही से बात करूंगा।

माही ले चुके है संन्यास

आपको बताते चलें कि, भारतीय पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट की दुनिया छाया हुआ है तो वहीं पर इस सितारे ने क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन वे खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते रहते है। माना जा रहा है कि, रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए विदेशी लीग में शामिल होने के मौके ज्यादा हैं क्योंकि उन्हें BCCI से सभी टाई-अप खत्म करने में कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे में एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article