Pregnant Women Govt Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से देश के तमाम लोगों को राहत देने के लिए और आर्थिक मदद करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं।
अभी के समय में सरकार महिलाओं और बेटियों के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिससे देश व समाज की बेटी मजबूत हो जिससे देश मजबूत होगा।
आप भी इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इन योजनाओं के तहत महिलाओं को कई तरह की मदद दी जाती है, जिसमें आर्थिक मदद सबसे ज्यादा होती है।
गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी हजारों रुपए की आर्थिक मदद: आज ही उठाएंं इन योजनाओं का लाभ, ऐसे करें अप्लाई#delivery #pregnantwomen #governmentprovides #schemes
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/7D8XEGfkra pic.twitter.com/a7G6lZ3Cwi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 7, 2024
आज हम आपको गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही ऐसी चार योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे गर्भवती महिलाओं को जन्म देने के बाद आर्थिक सहायता के लिए किसी से रुपये नहीं मांगने पड़ेंगे बल्कि सरकार आपकी आर्थिक मदद करेगी। इन सभी योजनाओं का फायदा आपके परिवार की महिलाएं उठा सकती है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) केंद्र सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जाती है। इसमें गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ स्तनपान कराने वाली माताओं के बैंक खाते में सीधे पांच हजार रुपये डाले जाते हैं, ये रुपये दो किस्तों में मिलती है। केवल पहले बच्चे के लिए ही नहीं दूसरे बच्चे के लिए भी ये लाभ महिलाएं ले सकती हैं।
जननी सुरक्षा योजना
अगर आप भी अपने परिवार की गर्भवती महिला की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में करवाते हैं तो इस योजना के तहत मां बनने वाली महिला को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को 1400 रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
प्रसूति सहायता योजना
मध्य प्रदेश में रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से प्रसूति सहायता योजना चलाई जाती है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों की पत्नियों को सरकार की तरफ से गर्भवती होने पर 16 हजार रुपये की मदद दी जाती है। ये पैसे दो किस्तों में दिए जाते हैं। इनसे आपकी आर्थिक सहायता होती है।
आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना
देश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चे पैदा होने के बाद कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि ऐसे बच्चों को पोषण देने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र खोले नए हैं। इसके अलावा पौष्टिक आहार के लिए आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना के तहत 1500 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
यह भी पढ़ें- पटना में मिलेगी नौकरी और सैलरी होगी 90 हजार: बिहारियों को सरकारी नौकरी की तलाश में नहीं जाना होगा अन्य राज्य