Govt Holiday April 2022 : मिलेगी 9 दिन की छुट्टी! एक दिन की लेने पर मिलेंगे लगातार 4 अवकाश

Govt Holiday April 2022 : मिलेगी 9 दिन की छुट्टी! एक दिन की लेने पर मिलेंगे लगातार 4 अवकाश govt-holiday-april-2022-will-get-9-days-off-if-you-take-one-day-you-will-get-4-consecutive-holidays-pd

Govt Holiday April 2022 : मिलेगी 9 दिन की छुट्टी! एक दिन की लेने पर मिलेंगे लगातार 4 अवकाश

नई दिल्ली। मार्च महीने का आखिरी Govt Holiday April 2022 सप्ताह चल रहा है। इस महीने के त्योहारों के बाद अब महीने की शुरुआत होगी गुड़ी पड़वा यानि हिन्दू नववर्ष की। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले—बल्ले होने वाली है। आपको बता दें अप्रैल महीने में चार रविवार के अलावा 3 दिन की रविवार की छु​ट्टी मिलेगी। तो वहीं बैंक व अन्य कर्मचारियों को दफ्तर के हिसाब से दूसरे और चौथे शनिवार का भी अवकाश मिलेगा। इतना ही नहीं 16 अप्रैल को एक छुट्टि लेने पर लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी।

इस तरह मिलेगी 9 छुट्टियां —

आपको बता दें 1 अप्रैल यानि शनिवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। कि यहां आपको पहले शनिवार पर गुड़ी पड़वा की छुट्टि मिलेगी। इसके बाद 3 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होगी। 10 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 17 अप्रैल को रविवार होगा। इसके अलावा 9 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 23 अप्रैल को चौथा शनिवार होने से अवकाश मिलेगा। इसके अलावा चारों रविवार की छुट्टी होगी। इस तरह अप्रैल में 9 छुट्टियां इन्हें मिलेगीं।

लगातार दो छुट्टियों का तीन बार मौका

इस महीने तीन बार ऐसे मौके मिलेंगे जब आपको सप्ताह में दो ​छुट्टियां लगातार मिलेंगी। पहला मौका 2 और 3 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और संडे का आएगा। दूसरा मौका सेकेंड सेटेर्डे यानि 9 और 10 अप्रैल को मिलेगा तीसरा मौका 23 और 24 अप्रैल को चौथे शनिवार और रविवार को मिलेगा।

एक छुट्टि लेने पर लगातार चार छुट्टी —
आपको बता दें अगले महीने यानि अप्रैल में 14 अप्रैल यानि गुरुवार को डॉ अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल यानि शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। इसके बाद शनिवार है। यदि आप शनिवार को अवकाश लेते हैं तो इसके बाद रविवार होने पर आपको लगतार चार दिन की छुट्टी मिलेगी।

यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट —

2 अप्रैल : चैत्र नवरात्रि प्रारंभ यानि गुड़ी पड़वा

3 अप्रैल : पहला रविवार

9 अप्रैल : दूसरा शनिवार

10 अप्रैल : दूसरा रविवार

14 अप्रैल : डॉ अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल : गुड फ्राइडे

17 अप्रैल : तीसरा रविवार

23 अप्रैल : चौथ शनिवार

24 अप्रैल : चौथा रविवार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article