Govinda Naam Mera: करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे विक्की, भूमि और कियारा, फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी नई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। फिल्म की कहानी शशांक खेतान ने लिखी है और इसका निर्देशन भी वहीं करेंगे। जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के तीन पोस्टर साझा किए। पहले पोस्टर में विक्की, दूसरे में भूमि और तीसरे में कियारा नजर आ रही हैं।
फिल्म में विक्की, गोविंदा वाघमरे की भूमिका में नजर आएंगे, भूमि उनकी पत्नी और कियारा उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी। जौहर ने बताया कि फिल्म 10 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’, खेतान और ‘वायकॉम18 स्टूडियो’ मिलकर कर रहे हैं।
Share This