Govinda-Krushna Abhishek Relationship: फिर से एक हुए मामा-भांजे, कृष्णा अभिषेक ने डांस का वीडियो किया शेयर

एक्टर गोविंदा और उनके भांजे और कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक के रिश्ते जहां पर नाराजगी के साथ चल रहे थे वहीं पर अब फिर से इस रिश्ते की कड़वाहट दूर हो गई है।

Govinda-Krushna Abhishek Relationship: फिर से एक हुए मामा-भांजे, कृष्णा अभिषेक ने डांस का वीडियो किया शेयर

Govinda-Krushna Abhishek Relationship: बॉलीवुड सेलेब्स जहां पर अपनी किसी ना किसी खबरों को लेकर चर्चा में रहते है वहीं पर एक्टर गोविंदा और उनके भांजे और कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक के रिश्ते जहां पर नाराजगी के साथ चल रहे थे वहीं पर अब फिर से इस रिश्ते की कड़वाहट दूर हो गई है। जहां पर मामा के साथ भांजे कृष्णा ने डांस का वीडियो शेयर किया है।

मामा के साथ इस कैप्शन के साथ किया वीडियो शेयर

आपको बताते चलें, हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में कृष्णा अपने मामा गोविंदा के साथ बड़े मियां छोटे मियां गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता है। स्टेज पर आग लगा दी। मामा हमेशा से प्रेरणा रहे हैं। रियल लाइफ बड़े मियां छोटे मियां।

https://twitter.com/i/status/1718285545930215668

जाने कैसे हुआ था विवाद

यहां पर आपको बताते चलें, मामा और भांजे एक्टर गोविंदा और एक्टर कृष्णा अभिषेक के रिश्ते में कड़वाहट रही। कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव कृष्णा के ही एक बयान से शुरू हुआ था। 2016 में उन्होंने एर रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है।

उनकी ये बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा ने कहा कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा और भी विवाद थे इस वजह से दोनो ने बात नहीं की थी।

ये भी पढ़ें

MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक

MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा

Chia Vs Sabja Seeds: वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा बेहतर चिया सीड्स या तुलसी के बीज? जानें दोनों के फायदे और खाने का तरीका

Kaam Ki Baat: SBI के ग्राहक हैं तो बिना ATM Card के निकालें कैश, जानिए क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

IND vs ENG: भारत ने जीते 6 में से 6 मुकाबले, इंग्लैंड को 100 रनों से दी करारी हार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article