Governor Arif Mohammad Khan: इस वक्त की बड़ी खबर केरल से सामने आ रही है जहां पर आज बुधवार को केरल कैबिनेट ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चांसलर पद से हटाने के लिए एक अध्यादेश लाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगा था। इस निर्देश पर विवाद बढ़ गया था।
चांसलर की जगह लाया जाएगा विशेषज्ञ
आपको बताते चलें कि, केरल कैबिनेट ने कहा कि, सरकार चांसलर की जगह एक विशेषज्ञ को लाने की योजना बना रही है। इसे लेकर राज्यपाल ने कहा कि, विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के समय UGC के नियमों की अनदेखी की गई है।