MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्लैट बनाकर देगी सरकार

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के इन टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकार दूरस्थ इलाकों में पदस्थ महिला टीचर्स को फ्लैट बनाकर देगी।

Government will provide flats to women teachers of Madhya Pradesh MP Govt Employees News

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश की सरकारी महिला टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सरकार उन्हें फ्लैट बनाकर देगी। दूरस्थ इलाकों में पदस्थ महिला शिक्षकों के लिए आवास निर्माण की योजना बनाई गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने नई योजना के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से तत्काल जरूरी जानकारी मांगी है।

order

क्या है आवास निर्माण योजना ?

महिला टीचर्स के लिए आवास निर्माण योजना में विकासखंड मुख्यालय, नगर पंचायत और नगर पालिका मुख्यालय में करीब 100 टीचर्स के लिए सरकारी आवास बनाए जाएंगे। इन आवासों का निर्माण बहुमंजिला फ्लैट के रूप में होगा।

महिला टीचर्स को आने-जाने में होगी सुविधा

बहुमंजिला फ्लैट ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे जहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से मिल सके। इससे महिला टीचर्स को आने-जाने में सुविधा होगी। अभी दूरस्थ इलाकों में पदस्थ महिला टीचर्स को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवास निर्माण के लिए करीब 3 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने OPS को लेकर जारी किया नोटिस: MP सरकार से पूछा इन मेडिकल ऑफिसर्स को क्यों नहीं दे रहे पुरानी पेंशन का लाभ

जिला शिक्षा अधिकारी देंगे जानकारी

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों से आवास निर्माण को लेकर 7 दिन के अंदर जानकारी मांगी है।

1. जिले के ऐसे बड़े नगर या कस्बों के नाम जहां आवास बनाया जाना प्रस्तावित है।

2. आवास निर्माण के लिए न्यूनतम 3 एकड़ जमीन उपलब्ध होनी चाहिए।

जल्द शुरू होगा आवास निर्माण

जिला शिक्षा अधिकारी 7 दिनों के अंदर शिक्षा विभाग को ऐसे बड़े नगर या कस्बों के नामों की जानकारी देंगे, जहां पर महिला टीचर्स के लिए आवास बनाए जा सकते हैं। इसके बाद जल्द से जल्द सरकारी आवासों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार का फ्री टूल मुफ्त में हटाएगा आपके फोन से वायरस, जानें कैसे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article