कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त, 2000 पुलिसकर्मी तैनात, 157 स्थानों पर बैरिकेडिंग

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त, 2000 पुलिसकर्मी तैनात, 157 स्थानों पर बैरिकेडिंग

भोपाल: कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। पुलिस ने 6 आउटर बैरिकेडिंग के साथ ही 157 नए स्थानों पर फिक्स बैरिकेडिंग की है। बता दें कि कर्फ्यू के चलते पुलिस ने तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की है।

पुलिस द्वारा ऐसे सभी रास्ते बंद कर दिए हैं जो वाहनों के लिए खुले होना जरूरी है। इससे वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। पुलिस और भी कई रास्तों को सख्ती के साथ बंद करने की तैयारी में है।

  • पुलिस ने लगाई 6 आउटर बैरिकेडिंग 

फंदा सीहोर रोड, 11 मील मिसरोद, परवलिया तिराहा, सूखी सेवनिया थाना, बिलखिरिया थाना और बैरसिया।

  • इसके अलावा अल्पना तिराहा, सुभाष नगर फाटक ब्लॉक 

सुभाष नगर रेलवे फाटक पहले से ही बंद है। इस कारण जिंसी और अशोका गार्पुडन से एमपी नगर आने वाले वाहनों को चेतक ब्रिज पार करके आना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस ने अल्पना तिराहा बंद कर दिया है, जिस कारण नादरा बस स्टैंड या भोपाल टॉकीज की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को समानांतर रोड से गुजरना पड़ रहा है।

  • प्रेस कॉम्प्लेक्स आने वाला रास्ता भी बंद
  • अफसरों का तर्क; फोर्स कम लगे इसलिए ज्यादा बैरिकेडिंग
  • तलैया थाने से बुधवारा जाना वाला रास्ता बंद है। मोती मस्जिद के पास, फतेहगढ़, शाहजहांनाबाद थाने के सामने, नादरा बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण रास्तों को बंद कर रखा है। गली-मोहल्लों के रास्ते भी बंद हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article