Government Jobs In Chhattisgarh: सीएम बघेल का बड़ा फैसला! प्रदेश के युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल प्रदेश में अब जल संसाधन विभाग में युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा इसकी घोषणा खुद सीएम बघल ने की है। बता दें कि सीएम बघल ने जल संसाधन विभाग में 400 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद जल्द ही संसाधन विभाग में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। बता दें कि सीएम बघेल ने आज मंत्रियों की समीक्षा बैठक ली वहीं इस बैठक में सीएम ने सभी विभाग के कामकाज की जानकारी भी ली, इसी दौरान सीएम ने जल संसाधन विभाग में 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।
कोरोना प्रोटोकॉल जारी किया जाए
सीएम बघेल ने समीक्षा बैठक में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार से प्रोटोकॉल जारी करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की है। सीएम ने कहा कि तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं, कोरोना के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने का कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगेगी इसके साथ ही सीएम ने जनतान से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।