Advertisment

अग्निवीरों को सरकारी नौकरी: केंद्र और राज्यों के विभागों में नौकरी देने की तैयारी,2‌ साल में रिटायर होंगे 1 लाख अग्निवीर

Government Job For Agniveer: अग्निवीरों के पहले बैच में से 2026-27 में रिटायर होने वाले जवानों में से 42% को सरकारी नौकरियों में लिया जाएगा।

author-image
Aman jain
Government Job For Agniveer

Government Job For Agniveer

Government Job For Agniveer: अग्निवीरों के पहले बैच में से 2026-27 में रिटायर होने वाले जवानों में से 42% को सरकारी नौकरियों में लिया जाएगा। यह संख्या उन 25% अग्निवीरों (Agniveer Sarkari Job) से अलग है, जिन्हें सेना में समायोजित किया जाएगा।

Advertisment

बाकी 75% जवान विभिन्न केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों में नौकरी पाएंगे। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भी भारतीय वायु सेना में 25% से अधिक अग्निवीरों को शामिल करने की इच्छा जताई है।

publive-image

अग्निवीरों के पहले बैच का कार्यकाल 2026-27 में पूरा होगा, जिसमें लगभग 1 लाख जवान शामिल हैं। इनमें से 25,000 सेना में नियमित होंगे, जबकि 75,000 में से 42% (31,500) विभिन्न मंत्रालयों में समायोजित होंगे।

गृह मंत्रालय का लक्ष्य रिटायरमेंट (Agniveer Sarkari Job) के चार साल बाद समायोजन दर को 100% तक ले जाना है, और इसकी शुरुआत 42% से की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lava Agni 3 भारत में लॉन्च: 21 हजार के अंदर मिलेगी दोनो तरफ डिस्‍प्‍ले, iPhone जैसा एक्‍शन बटन मचाएगा धूम, देखें लुक

25% से अधिक अग्निवीर वायुसेना में

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि अग्निवीरों के 25% से (Government Job For Agniveer) अधिक को भारतीय वायुसेना में समायोजित किया जा सकता है। उन्होंने (Sarkari Job 2024)  सकारात्मक सोच के साथ इस मुद्दे पर टिप्पणी की और कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।

एक साथ मिलेगी राशि (Government Job For Agniveer)

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार अग्निवीरों के रिटायरमेंट (Agniveer Sarkari Job) के बाद उन्हें एकमुश्त राशि दी जाएगी, जो नियमित सेवा (Sarkari Job 2024) में जाएंगे। वेतन और भत्ते समायोजन के बाद संबंधित विभाग के नियमों के अनुसार मिलेंगे। यह व्यवस्था अग्निवीरों के लिए लाभकारी साबित होगी।

Advertisment

सूत्रों से मिली जानकारी (Government Job For Agniveer)

सूत्रों के अनुसार हर मंत्रालय में एक डेडिकेटेड यूनिट बनाने का प्रस्ताव है, जो यह तय करेगी कि रिटायर हुए अग्निवीरों को किस (Sarkari Job 2024) डिपार्टमेंट और यूनिट में समायोजित (Government Job For Agniveer) किया जाएगा। यह यूनिट सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों की शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं का आकलन करेगी, ताकि उचित नियुक्तियां की जा सकें।

नियमित नौकरियों में चयन के लिए उम्र सीमा में जो छूट निर्धारित की गई है, उसका पालन किया जाएगा। केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकारों से भी आग्रह किया जाएगा कि वे अपने सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को समायोजित करने के लिए अधिक से अधिक उपाय खोजें।

यह भी पढ़ें- बहराइच में भेड़िए का खात्‍मा: गांव वालों मार डाला सरदार लंगड़ा भेड़िया, बकरी का शिकार करने आया खुद हो गया शिकार

Advertisment
sarkari job agniveer agniveer news agniveer scheme Center policy 1-lakh-agniveers Government Job For Agniveer agniveer job news for agniveer Agniveer Sarkari Job 1-lakh-agniveers-will-retire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें