हाइलाइट्स
-
एग्जाम के लिए जारी नहीं हुआ शेड्यूल
-
अलग-अलग विभागों की भर्तियां अटकीं
-
व्यापमं, पीएससी से होगी भर्ती प्रोसेस
CG Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें अलग-अलग विभागों की भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था।
पिछले साल विधानसभा चुनाव 2023 और फिर लोकसभा चुनाव 2024 के चलते इन भर्तियों की परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में लगभग 8 विभागों की भर्तियां अटकी हुई हैं।
जहां सरकारी नौकरी पाने के लिए 16 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।
पिछले साल निकाली गई इन 8 भर्तियों (CG Vacancy 2024) की परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हो पा रही है। ऐसे में 16 लाख कैंडिडेट्स भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं इन परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर भी संबंधित एजेंसियों की ओर से कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।
ऐसे में प्रदेश में अटकी हुई भर्ती और नई वैकेंसी के न आने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा परेशान हो रहे हैं।
इन विभागों की भर्ती के जारी हुए थे विज्ञापन
प्रदेश में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापमं (CG Vacancy 2024) समेत अन्य एजेंसियों ने पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। इन परीक्षाओं की भर्ती की लेटलतीफी के चलते युवा परेशान हैं।
अटकी हुई भर्तियों में छात्रावास अधीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचायक, उच्च शिक्षा प्रयोगशाला टेक्नीशियन, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन, अपेक्स बैंक समेत 8 भर्तियां हैं।
जिनके 9 महीने पहले यानी 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इन 8 भर्तियों में 16 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
इसके अलावा सिविल जज-2023, परिवहन उप निरीक्षक समेत दूसरी परीक्षा भी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में परीक्षा में देरी को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
सितंबर में होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG Vacancy 2024) ने पीएससी के तहत परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) भर्ती की लिखित परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
इसका विज्ञापन अगस्त 2023 में जारी किया गया था। यह परीक्षा एक साल बाद हो रही है। परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
इसमें भी लगभग परीक्षा होने के बाद और समय लगेगा। इसके अलावा पिछले सात महीने से पीएससी और व्यापमं के द्वारा कोई नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।