MP Bharti News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी,जानें डिटेल्स

MP Bharti News :मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी,जानें डिटेल्स

MP Bharti News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी,जानें डिटेल्स

MP Bharti News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आपने भी मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई की है तो आपके लिए ये अच्छा रोजगार का मौका है. हाल ही में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर द्वारा  MP Health Department में सुपरवाइजर स्पीच थेरेपीपिस्ट, सोशल वर्कर और स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

इस भर्ती के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर द्वारा ऑफिशियल नोटीफिकेशन भी जारी किया गया है. आप ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है.

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए खबर को आखिर तक जरूर पढ़ें.

MP Bharti News: इन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग में साइकियाट्रिक सोशल वर्कर, साइकियाट्रिक नर्स, ऑक्यूपेशन थेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, सुपरवाइजर (DCBR) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार आगामी 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

MP Bharti News: कितनी मिलेगी सैलरी 

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर द्वारा जारी ऑफिशियल नोटीफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35000 रुपये से 50000 सैलरी दी जाएगी.

आप नीचे दिए गए टेबल में पदों के अनुसार सैलरी देख सकते हैं.

Name Of Post Monthly Salary
MP Psychiatric Social Worker SalaryRs.50,000/-
MP Psychiatric Nurse SalaryRs.40,000/-
MP Occupation Therapist SalaryRs.40,000/-
MP Speech Therapist SalaryRs.40,000/-
MP Supervisor (DCBR) SalaryRs.35,000/-

MP Bharti News: कब तक कर सकते हैं आवेदन 

इस भर्ती से संबंधित नोटीफिकेशन बीते 22 जून को जारी कर दी गई है. इस नोटीफिकेशन के मुताबिक आप ऑफलाइन मोड पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

इस आवेदन फॉर्म को आपको 21 जुलाई 2024 के पहले जमा करना होगा. नहीं तो अआप इस भर्ती में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Health Dept. Notification Release22 June 2024
Health Dept. Supervisor Form Start Date22 June 2024
Health Dept. Supervisor Last Date21 July 2024
Health Dept. Supervisor Result Date 2024Coming Soon

MP Psychiatric Social Worker

 योग्यता

चिकित्सा और मनोरोग सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री OR

सामाजिक कार्य (मानसिक स्वास्थ्य) में एम.ए. डिग्री OR

मनोरोग सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री OR

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोरोग सामाजिक कार्य में एम.एस.डब्लू.

अनुभव:

मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में या मनोरोग मार्गदर्शन अथवा परामर्श के क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का योग्यता के अतिरिक्त कार्य अनुभव।

MP Psychiatric Nurse

योग्यता:

मनोचिकित्सा नर्सिंग में एम.एस.सी. के साथ आईएनसी अथवा किसी भी राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण। OR

बीएससी नर्सिंग के साथ आईएनसी या किसी राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकरण के साथ मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थान अथवा अस्पताल में नर्सिंग के क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का फुल टाइम अनुभव जो मनोरोग सेवाओं से संबंधित हो।

यदि कोई अभ्यर्थी एमपीएनसी में पंजीकृत नहीं है, तो उसे पदभार ग्रहण करने के 3 माह के भीतर पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

MP Occupation Therapist

योग्यता:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री तथा संबंधित परिषद में पंजीकरण। OR

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से व्यावसायिक चिकित्सा में स्नातक के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का फुल टाइम कार्य अनुभव तथा संबंधित परिषद में पंजीकरण।

Swasthya Vibhag Speech Therapist

योग्यता:

ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.पी.) में स्नातक

अनुभव:

संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव।

MP Supervisor (DCBR)

योग्यता:

किसी भी विकलांगता विषय में स्नातकोत्तर डिग्री। OR

सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ विशेष शिक्षा में डिग्री के साथ ही RCI द्वारा जारी वैध सीआरआर नंबर।

अनुभव:

सीबीआर में योग्यता के अतिरिक्त न्यूनतम 03 वर्ष का कार्य अनुभव।

MP Bharti News: कैसे करें आवेदन 

सबसे पहले MP Bharti Notification पर क्लिक करें.

अब एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें. इस लिंक से https://drive.google.com/file/d/16tlq61BhkpGBZxSvqv5mK-2vHA11ZCo_/view

इस फॉर्म पर फोटो कॉलम में नयी फोटो चिपकाएं और मांगी गई सभी जानकारी भरें.

पद के अनुसार सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अटैच करें.

भरे गए फॉर्म को "Director, National Institute of Mental Health Rehabilitation, NH- 46 Bhopal-Indore Highway, Sherpur, Sehore (M.P.) -466001" पर डाक पोस्ट कर दें.

फॉर्म जमा करने के बाद रसीद जरूर ले लें.

ये भी पढ़ें:

MP News: मध्य प्रदेश में आई रोजगार की भरमार,बिना परीक्षा दिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी भर्ती,यहां देखें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article