Advertisment

Government Alert on Meftal: सरकार ने 'मेफ्टाल' पेनकिलर को लेकर जारी किया सेफ्टी अलर्ट!

रोजमर्रा की जिंदगी में हम शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी पेनकिलर की टेबलेट ले लेते हैं।

author-image
Bansal news
Government Alert on Meftal: सरकार ने 'मेफ्टाल' पेनकिलर को लेकर जारी किया सेफ्टी अलर्ट!

Government Alert on Meftal: रोजमर्रा की जिंदगी में हम सिरदर्द,बदनदर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी पेनकिलर की टेबलेट ले लेते हैं।

Advertisment

लेकिन ये पेनकिलर आपके शरीर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं। इन्ही पेनकिलर में मेफ्टाल भी शामिल है। लेकिन अब इस मेफ्टाल दवा को लेकर भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने अलर्ट जारी किया है।

जिसमें इस मेफ्टाल दवा से होने वाली गंभीर समस्या के लिए सावधान किया गया है।

भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने दी ये सलाह

भारतीय फार्माकोपिया आयोग द्वारा हेल्थ केयर एक्सपर्ट, मरीजों और कंस्यूमर्स को मेफ्टाल को लेकर सलाह दी गई है कि अगर मेफ्टाल दवा के सेवन के बाद इससे होने वाले असर को नजरअंदाज न करें।

Advertisment

हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि इस दवा से होने वाला नुकसान बहुत रेयर है। हमेशा बहुत सीमित खुराक में ही मरीज को मेफ्टाल दवा दी जानी चाहिए।

लेकिन इस दवा का जरुरत से ज्यादा सेवन करने से परेशानी हो सकती है।

मेफ्टाल के सेवन से ड्रेस सिंड्रोम का खतरा

भारतीय फार्माकोपिया आयोग के मुताबिक मेफ्टाल के ज्यादा सेवन से ड्रेस सिंड्रोम हो सकता है। ड्रेस सिंड्रोम को दूसरे शब्दों में ड्रग रैश विद इओसिनोफिलिया एंड सिस्टमिक सिम्पटम्स कहा जाता है।

ड्रेस सिंड्रोम एक प्रकार का एलर्जी रिएक्शन होता है। मेफ्टाल या अन्य पेनकिलर के ज्यादा सेवन से होने वाली एलर्जी कई बार नुकसानदायक साबित हो सकती है।

Advertisment

अगर आप मेफ्टाल या अन्य पेनकिलर दवा लेते हैं तो आपको सेवन के बाद 2 से 8 हफ्ते में इससे होने वाली एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं।

जिसमें बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते, लिम्फैडेनोपैथी, खून संबंधी परेशानी और कई बार अंदरूनी अंग पर प्रभाव पड़ना शामिल है।

ये भी पढ़ें:

MP News: MP में SIMI के इस आतंकवादी को NIA कोर्ट ने क्यों सुनाई 4 बार उम्रकैद की सजा?

Advertisment

Junior Mehmood: पांच रूपए की कमाई से लेकर जूनियर महमूद बनने तक का सफर

BJP Observers: तीन राज्यों में CM के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान, MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ये नाम शामिल

Mizoram CM: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने ली शपथ, ZPM के 11 नेता कैबिनेट में शामिल

आज की बड़ी खबरें: BJP ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का किया ऐलान, MP में मनोहर लाल, के.लक्ष्मण, CG  में अर्जुन मुंडा, राजस्थान में राजनाथ विनोद तावडे सहित ये नाम हैं शामिल

Goverment Alert on Meftal government warning Health Alert Meftal Alert Meftal Painkiller Public Safety Safety Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें