MBBS Free Scholarships: भारत के कई युवा 12 वीं के बाद मेडिकल में करियर बनाने का सपना देखते हैं. लेकिन कई बार परिवार की आर्थिक हालत अच्छे नहीं होते हैं. क्योंकि मेडिकल की डिग्री आम डिग्री कोर्सेज से थोड़ा महंगा होता है.
मेडिकल के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए आपको MD जैसे डिग्री कोर्सेज करना होगा. भारत में मेडिकल शिक्षा का खर्च काफी ज्यादा होता है. ऐसे में सरकार ऐसे छात्रों के लिए आर्थिक सहायता करती है.
आज हम आपको मेडिकल छात्रों के लिए सरकार द्वारा शुरू गयीं 5 स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे.
NEST स्कॉलरशिप
भारत सरकार के डिपार्टमेंटऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा NEST यानी नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन आयोजित कराया जाता है.
इस परीक्षा में पास होने वाले सफल उम्मीदवारों को ट्यूशन की फीस बहरने और आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए 50,000 रूपए दिए जाते हैं.
छात्र इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल MBBS के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ रहे छात्र ही उठा सकते हैं. आप इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए https://nestexam.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
AIPMST स्कॉलरशिप
इस AIPMST (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट) स्कॉलरशिप में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के अन्दर आपको अपनी फीस का पूरा भुगतान मिलता है.
अगर आप नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने जा रहें हैं तो आप इस परीक्षा दे सकते हैं. आपको इस स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 12 वीं में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स लाना जरुरी है. आप रजिस्ट्रेशन के लिए https://aipmstsecondary.co.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
NCSS स्कॉलरशिप
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने दैनिक अनुसंधान में रूचि रखने वाले MBBS के छात्रों के लिए NCSS () योजना चलाते हैं. इस योजना के तहत उम्मीदवारों को ट्यूशन फीस और रहने का खर्च दिया जाता है.
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको MBBS के थर्ड ईयर में होना जरुरी है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी अधिकतम आयु 32 साल उम्र होना चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
FYWIS स्कॉलरशिप
लोरियल इंडिया द्वारा मेडिकल क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने वाली महिला उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है. लोरियल इंडिया फॉर यंग वीमेन इन साइंस (FYWIS) के जरिए छात्राओं को 2.5 लाख रूपए की मदद दी जाती है.
इस स्कॉलरशिप के लिए न्यूनतम 85 प्रतिशत ग्रेड के साथ 12वीं पास छात्राएं अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.