सरकार खरीद रही 3 रूपए किलो, विदेशो में कीमत 10 गुना ज्यादा, आप भी बना सकते हैं गोबर को ब्रांड.? जिस गोबर को सरकार 3 रुपये किलो खरीदती है, इसे आप ब्रांड बनाकर लाखों- करोड़ों रूपए कमा सकते हैं…. गाय के गोबर को आप 50 रुपये किलो में वैश्विक स्तर पर निर्यात कर सकते हैं और 400 करोड़ रुपये के उद्योग का हिस्सा बन सकते हैं.. दरअसल कुवैत, यूएई और ओमान जैसे खाड़ी देश अब खजूर की खेती के लिए भारतीय गाय का सूखा गोबर आयात कर रहा है… आपको बता दें कि, गोबर जैविक खाद के रूप में जादू की तरह काम करता है.. अरब देशों के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह खजूर के आकार और मिठास दोनों को बढ़ाता है.. यही वजह है कि 181 भारतीय निर्यातक पहले से ही इसका फायदा उठा रहे हैं.. गोबर को ब्रांड बनाने के लिए आपको ये कदम उठाने होंगे..