MNREGA Wage Rates Hike: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देशभर में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों के लिए मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी में वृद्धि की है।
जानकारी के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों में मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी में 3 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दर के हिसाब से मिलने वाली मजदूरी 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।
केंद्र सरकार ने बुधवार को मनरेगा (MNREGA Wage Rates Hike) के तहत मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत अकुशल शारीरिक श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दरों को जारी किया है।
इसके तहत गोवा में सबसे ज्यादा मजदूरी बढ़ाई गई है। तो वहीं सबसे कम मजदूरी उत्तर प्रदेश में मिलेगी।
किस राज्य में कितनी बढ़ी मनरेगा दरें?
The Centre notifies the latest revision in MGNREGA wages pic.twitter.com/gcq2mrFWn7
— ANI (@ANI) March 28, 2024
– अधिसूचना के मुताबिक सबसे ज्यदा हरियाणा में रोजाना 374 रुपये मिलेंगे।
– दूसरे नंबर पर गोवा है, गोवा में मजदूरी की दरों में 10.6 फीसदी बढ़ाई गई है, यहां मजदूरों को 34 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे। अब रोजाना 356 रुपये मिलेंगे।
– तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां 33 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, अब रोजाना 349 रुपये दिए जाएंगे।
– केरल में मनरेगा के तहत रोजाना 346 रुपये की मजदूरी दी जाएगी।
– उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मजदूरी दरों को सबसे कम 3 फिसदी तक बढ़ाया गया है, दोनों राज्यों में सिर्फ 07 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
– जहां 21 ऐसे राज्य हैं, जहां मनरेगा की मजदूरी में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कहां हुई कितनी वृद्धि
चालू वर्ष (2023-2024) में राज्य वार वृद्धि की बात करें तो गोवा में 10.56 फीसदी की वृद्धि होगी। इससे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए गोवा में मजदूरी 356 रुपये प्रतिदिन हो गई है। फिलहाल ये 322 रुपये प्रतिदिन है।
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना वो राज्य हैं जहां मनरेगा मजदूरी (manrega majduri) में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में नई मनरेगा दर 349 रुपये प्रतिदिन की होगी।
जो मौजूदा 316 रुपये प्रतिदिन से 10.44 फीसदी ज्यादा है।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के लिए मजदूरी दरें 2024-25 के लिए 300 रुपये प्रतिदिन तय की गई हैं, फिलहाल यहां 272 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा था।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कितनी वृद्धि
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मनरेगा में एक समान मजदूरी दर है। दोनों राज्यों में करीब 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब यहां मौजूदा पतिदिन 221 रुपये से बढ़कर 243 रुपये मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश में सबसे कम वृद्धि
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मनरेगा के तहत मजदूरी दर एक समान है। इन राज्यों में मनरेगा के तहत 230 रुपये दिहाड़ी मिलती है।
लेकिन, इसमें 3.04 फीसदी की वृद्धि की गई और ये बढ़कर 237 रुपये प्रतिदिन हो जाएगी। पर ये सबसे कम वृद्धि है।
जानिए क्या है मनरेगा स्कीम?
मनरेगा भारत सरकार की रोजगार गारंटी योजना है। ये योजना दुनिया की सबसे बड़े रोजगार गारंटी योजनाओं में से है।
मनरेगा फुल फॉर्म है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) है। ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा इसका संचालन किया जाता है।
इसकी शुरुआत साल 2005 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने की थी। मनरेगा योजना (manrega scheme) के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसी भी वयस्क को 100 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलती है।
फिलहाल ये देश के सभी राज्यों में लागू है, देश के सभी राज्यों में संचालित ग्राम पंचायत स्तर पर ये योजना अब तक करोड़ों को लोगों को फायदा पहुंचा चुकी है।
मनरेगा योजना (manrega scheme) के तहत लाभ पाने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले पंजीकरण कराना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA job card) दिया जाता है।
इसके बाद मनरेगा जॉब कार्ड धारक को 100 दिन का रोजगार करने का अधिकार मिलता है। अगर मनरेगा जॉब कार्ड मिलने के 14 दिनों के भीतर रोजगार (Employment) ना मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान है।
यह भी पढे़ं..
MNREGA Scheme : मनरेगा योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार उठाने वाली है , ये सख्त कदम