Government Exams Tips: घर बैठे इन ट्रिक्स के साथ करें सरकारी एग्जाम की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

हर पद और विभाग के प्रवेश परीक्षा का सिलेबस, प्रश्न अलग होते हैं। तैयारी के कुछ पॉइंट्स हैं जिनका ध्यान रखककर परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।

Government Exams Tips: घर बैठे इन ट्रिक्स के साथ करें सरकारी एग्जाम की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

Government Exams Tips: सरकारी नौकरी पाने के लिए कई सारे परीक्षा चरणों से गुजरना पड़ता है। यूं तो हर पद और विभाग के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का फॉरमेट, सिलेबस, प्रश्न सब अलग होते हैं

लेकिन उनकी तैयारी के समय कुछ पॉइंट्स हैं जिनका ध्यान रखककर आप परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।  इसलिए अगर कोई कोचिंग ज्वॉइन नहीं की है और घर से ही तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें:

स्टडी मैटीरियल तैयार करें

किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है सही स्टडी मैटीरियल का चुनाव करें। एग्जाम का सिलेबस देखें और हर विषय के लिए सही किताबें, नोट्स बना लें। यह सब इग्ज़ैम से पहलए करें।

स्टडी मैटीरियल को लेकर कंफ्यूज न हों और सोच-समझकर किताबें चुनें और अंत तक उन्हीं से पढ़ें। अगर आप लैस मिनट यानि कि एक्जाम के समय स्टडी मटीरीअल चेंज करते हैं तो इससे आपको कंफ्यूजन होगा

और आप बेहतर नहीं कर पाएंगे। इसलिए शुरू से ही सही किताब का सिलेक्शन करें।

मॉक टेस्ट दें

अगर आप कोचिंग नहीं जाना चाहते हैं तो आप वर्चुअल ग्रुप और क्लासेस फ्री में ज्वॉइन कर सकते हैं. इनसे तैयारी करें और सिलेबस, स्टडी मैटीरियल के बाद एग्जाम पैटर्न समझ लें।  इससे तैयारी करने में मदद मिलेगी. कैसे सवाल आते हैं, किस तरह के सवाल ज्यादा आते हैं, ये देख लें।

इसके बाद देखें कि आपको किस एरिया में ज्यादा प्रोबलम है, किसमें आसानी से अंक हासिल हो सकते है।  इसी के अनुसार पढ़ाई पर फोकस करें।

करेंट अफेयर्स रोजाना पढ़ें

किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी बिना करेंट अफेयर्स के नहीं हो सकती.हो सके तो अखबार जरूर  लें इससे आप आसानी से करेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या फिर कोई ग्रुप ज्वॉइन कर लें जहां रोज के रोज इस बारे में अपडेट आते रहें।

नेशनल, इंटरनेशनल न्यूज, गवर्नमेंट पॉलिसीज, सोशियो इकोनॉमिक डेवलेपमेंट आदि पर पैनी निगाह रखें. इनके नोट्स बनाते चलें जो अंत में बहुत काम आते हैं।

ये भी पढ़ें: 

12th Fail Day 3 Collection: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट, तीसरे दिन की इतनी कमाई

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, हादसे का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इतना मुआवज़ा

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा, आज CM शिवराज नामांकन भरेंगे

Chia Vs Sabja Seeds: वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा बेहतर चिया सीड्स या तुलसी के बीज? जानें दोनों के फायदे और खाने का तरीका

How to prepare for government exams at home, Government Exams Tips, Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article