/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DA-Hike-News-1.webp)
DA Hike News: सिक्किम में शपथ लेने के बाद सीएम प्रेम सिंह तमांग ने पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सिक्किम की सर्कार ने महंगाई भत्ते में 4 परसेंट की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
केंद्र सरकार के कर्मचारी इस समय साल की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते (DA Hike News) का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह फैसला 1 जुलाई 2024 से लागू होगा और राज्य के सरकारी खजाने पर लगभग 174.6 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
1 जुलाई से होगा लागू
राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों के डीए में 4 परसेंट की वृद्धि का फैसला 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. आपको बता दें हाल ही में बनी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में बनी सरकार की कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है.
इस इजाफे के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 46 फीसदी कर दिया है.
कई सरकारी संगठनों
7 मार्च को सरकार ने 1 करोड़ से ज़्यादा सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से शुरू हुआ था। सरकार ने कर्मचारियों के लिए आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी की है।
इस बढ़ोतरी की वजह से रेलवे जैसे कई सरकारी संगठन वेतन की समीक्षा के लिए नए वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं। तो वहीं नया वेतन आयोग जनवरी 2026 में शुरू हो सकता है।
पश्चिम बंगाल में बड़ा DA
सिक्किम के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों का डीए भी 42 फीसदीसे बढ़ाकर 46 परसेंट कर दिया है. ये फैसला 1 अप्रैल, 2024 लागू मन जाएगा. इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने साल की शुरुआत में DA 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था. साथ ही पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी किया था.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us