Corona Vaccine: सरकार का दावा -भारत ने अब तक 338 करोड़ रुपये के टीकों का निर्यात किया

सरकार का दावा -भारत ने अब तक 338 करोड़ रुपये के टीकों का निर्यात किया, Government claims that India has exported corona vaccine

Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि भारत ने अब तक लगभग 338 करोड़ रुपये मूल्य के कोविड-19 (Corona Vaccine) टीकों का निर्यात किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में राज्यसभा को बताया कि 8 फरवरी तक भारत ने लगभग 338 करोड़ रुपये मूल्य के कोविड-19 टीकों का निर्यात किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्यात में मित्र देशों को अनुदान और वाणिज्यिक खेप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीके का निर्यात जनवरी में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत पहले टीके की घरेलू जरूरतों को ध्यान में रख रहा है और उसके आधार पर मित्र देशों को टीके दे रहा है।

मंत्री गोयल ने जानकारी देते हुए कहा

सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, हैदराबाद को कोविड-19 टीकों के निर्माण के लिए अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के संबंधित विभागों और टीका निर्माताओं के बीच नियमित आधार पर बातचीत के जरिए समन्वय कायम किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article