नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को चुनावी बांड के 15वें चरण को मंजूरी दे दी। इसके तहत चुनावी बांड की बिक्री एक जनवरी को खुलकर 10 जनवरी को बंद होगी।
राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बांड शुरू किया गया है। इसे राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में देखा जाता है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक जनवरी, 2021 से 10 जनवरी, 2021 तक भारतीय स्टेट बैंक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये चुनावी बांड जारी करेगा और उसके लिए भुगतान करेगा।
एसबीआई की 29 अधिकृत शाखाएं पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, श्रीनगर, देहरादून, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर, मुंबई और लखनऊ में है। पहले चरण के चुनावी बांड की बिक्री एक से 10 मार्च, 2018 के दौरान हुई थी।
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर