MP Ayushmaan Card News: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए काम की खबर है. मध्यप्रदेश में केंद्र द्वारा चलायी जा रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. अगर आपके पास भी आयुष्मान कार्ड है तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत जिस भी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड है वो सामान्य बुखार से लेकर कई गंभीर बीमारी तक का इलाज मुफ्त करवा सकता है. लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना में 282 तरह की नई मेडिकल सुविधाएं शामिल की गयीं हैं.
इन सुविधाओं में बड़ी-बड़ी से बीमारी की प्रमुख दवाइयों के साथ साथ बोन मेरो ट्रांसप्लांट भी शामिल किया गया है. जो ब्लड कैंसर के इलाज में उपयोगी होती है.
अब ब्रेन ट्यूमर का भी होगा इलाज
इस आयुष्मान भारत योजना में 282 मेडिकल सुविधाएं में ब्रेन ट्यूमर का उपचार भी शामिल किया गया है. ब्रेन ट्यूमर में होने वाली अल्ट्रा साउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियो फ्रीक्वेंसी अबलेशन और अल्ट्रासाउंड और सिटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव अबलेशन जैसी सुविधाएं आयुष्मान कार्ड के फ्री पैकेज में शामिल कर दी हैं.
एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी फ्री
हाल ही में मध्यप्रदेश की सरकार ने आयुष्मान कार्ड के फ्री पैकेज में निशुल्क उपचार और दवाइयों के साथ-साथ फ्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी देने जा रही है. हालांकि एयर एम्बुलेंस प्रदेश में जून के अंत में शुरू होने की संभावना है.
ये एयर एम्बुलेंस किसी भी आपात घटना की स्तिथि में मरीज को देश के बड़े अस्पतालों में कम समय में शिफ्ट किया जा सकेगा. इसमें आने वाला खर्च शासन द्वारा किया जाएगा. अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो आपको 2 लाख प्रति घंटा चार्ज देना होगा.
ये दवाएं भी मुफ्त मिलेंगी
मध्य प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 दवाइयाँ मुफ़्त दे रही है। इनमें से एक दवा है रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर, जो खून में रुकावटों को दूर करने में मदद करती है और इसकी एक खुराक की कीमत आम तौर पर 10 हज़ार रुपये होती है.
दूसरी मुफ़्त दवाइयाँ हैं लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन (जिसकी कीमत दो हज़ार है), IV इम्यूनोग्लोबुलिन (जिसकी कीमत 14 हज़ार है) और टेनेक्टेप्लेस (जिसकी कीमत 30 हज़ार है) जो गंभीर फंगल और यीस्ट संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाती है.