नहीं रहे शोले के जेलर गोवर्धन असरानी: 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, कुछ घंटों पहले दी थीं दिवाली शुभकामनाएं

Govardhan Asrani Death: मशहूर एक्टर गोवर्धन असरानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। गोवर्धन असरानी शोले फिल्म में जेलर के रोल से फेमस हुए थे। वे बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते थे।

MP Weather Update: भोपाल में सुबह से छाए बादल, आज 9 जिलों में बारिश के आसार, चार दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रहेगा असर

हाइलाइट्स

  • एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन
  • शोले फिल्म में किया था जेलर का रोल
  • 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Govardhan Asrani Death: 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' शोले फिल्म में ये यादगार डायलॉग बोलने वाले गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। गोवर्धन असरानी कॉमेडी वाले किरदारों के लिए जाने जाते थे। गोवर्धन असरानी का निधन सोमवार दोपहर 1 बजे हुआ। असरानी के मैनेजर बाबू भाई थिबा ने असरानी के निधन की पुष्टि की। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। वे 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे।

कुछ घंटों पहले दी थीं दिवाली की शुभकामनाएं

[caption id="attachment_918045" align="alignnone" width="541"]asrani post गोवर्धन असरानी के अकाउंट से आखिरी पोस्ट[/caption]

गोवर्धन असरानी का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शांतिनगर श्मशान घाट में हुआ। निधन की खबर सामने आने से कुछ घंटों पहले ही गोवर्धन असरानी के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवाली की शुभकामनाएं दी गई थीं।

अपनी मौत को राज रखना चाहते थे गोवर्धन असरानी

दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी के साथ पिछले 20 सालों से काम कर रहे उनके मैनेजर बाबू भाई थिबा ने बताया कि असरानी खुद चाहते थे कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। उन्होंने ये इच्छा अपनी पत्नी के सामने जताई थी। असरानी ने पत्नी से कहा था कि मेरी मौत के बाद कोई हंगामा न हो, जब अंतिम संस्कार हो जाए, तब ही सबको खबर देना। इस वजह से सिर्फ परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में सिर्फ 15-20 लोग शामिल हुए थे। इंडस्ट्री में किसी को खबर नहीं दी गई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।

'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' डायलॉग हिट

[caption id="attachment_918048" align="alignnone" width="870"]ashrani sholey शोले फिल्म में जेलर के रोल में गोवर्धन असरानी[/caption]

असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में लगभग 350 फिल्मों में काम किया है। असरानी ने शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, खट्टा-मीठा, छोटी-सी बात, भूल-भुलैया जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्म शोले में असरानी का डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' सुपरहिट रहा।

'शोले के जेलर के किरदार की जीत'

गोवर्धन असरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे कोटा के पास एक गांव में शूटिंग कर रहे थे। सभी गांव वाले जमा हुए, उनमें एक 4 साल की बच्ची भी थी। छोटी बच्ची उन्हें देखकर बोली कि असरानी जेलर। मुझे लगता है ये उनके किरदार की जीत है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article