Gorkha: मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक हुआ वायरल

Gorkha: मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक हुआ वायरल Gorkha: Akshay Kumar will be seen in the role of Major General Ian Cardozo, first look goes viral

Gorkha: मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फर्स्ट लुक हुआ वायरल

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार और फिल्मकार आनंद एल राय ने शुक्रवार को अपनी तीसरी फिल्म ''गोरखा'' की घोषणा की। यह फिल्म भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट (5वीं गोरखा राइफल्स) के महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है। कुमार इस फिल्म में कार्डोजो की भूमिका निभाएंगे। कार्डोजो ने 1962, 1965 की जंग और सबसे प्रमुख भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरण सिंह चौहान आनंद के साथ 'कलर येलो प्रोडक्शंस' के साथ फिल्म का निर्देशन करेंगे।

कुमार ने ट्वीट किया, ''कभी-कभी आपका सामना कुछ ऐसी प्रेरणादायक कहानियों से होता है, जिसपर आप फिल्म बनाना चाहते हैं। महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित गोरखा ऐसी ही एक फिल्म है। फिल्म में महान व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'' कुमार के साथ इससे पहले ''अतरंगी रे'' और ''रक्षा बंधन'' सरीखी फिल्मों में काम कर चुके राय ने कहा कि वह युद्ध नायक की कहानी पर्दे पर उतारने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article