Advertisment

Chhattisgarh News: जल संसाधन विभाग बड़ी लापरवाही, नहर से बर्बाद हो रही फसल, जानिए पूरा मामला

शाखा नहर सीधे खेत में खत्म होने की वजह से खेतों में भरने वाले पानी से दर्जन भर किसानों की लगभग 50 एकड़ खेती खराब हो रही है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: जल संसाधन विभाग बड़ी लापरवाही, नहर से बर्बाद हो रही फसल, जानिए पूरा मामला

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जल संसाधन विभाग मरवाही की लापरवाही का शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। जिले के सबसे बड़े बांधों में से एक मलनिया जलाशय से निकलने वाली मुख्य नहर की शाखा नहर सीधे खेत में खत्म होने की वजह से खेतों में भरने वाले पानी से दर्जन भर किसानों की लगभग 50 एकड़ खेती खराब हो रही है।

Advertisment

खेतों में भर रहा नहर का पानी

खेतों के मेढ़ टूट रहे हैं पानी के लगातार भराव से खेत में मिट्टी कट कर नाले का स्वरूप ले ली है, किसानों का आरोप है कि नहर कागजो में पूरी बनी है पर धरातल पर नही, वही जल संसाधन विभाग मामले में तुरंत कार्यवाही करने की बात कह रहा है।

किसान हो रहे परेशान

बिन पानी सब सून यह कहावत जरूर है पर पानी की अधिकता कितनी घातक हो सकती है यह जिले के गौरेला ब्लॉक के कोरजा ग्राम में देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद बने जिले के सबसे बड़े बांधों में से एक मलनिया जलाशय में जल संसाधन विभाग की लापरवाही का नतीजा किसान भुगत रहे हैं।

मलानिया डैम का आ रहा पानी

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सिंचित रकबा का विस्तार करने के लिए मलानिया जलाशय का निर्माण किया गया था। जिससे लगभग 50 गांव में सैकड़ों हेक्टेयर किसानों की भूमि सिंचित की जाती है। साथ ही पेंड्रारोड में जल आपूर्ति भी इसी बांध से पूरी करने की परियोजना चल रही है।

Advertisment

ग्राम कोरजा का है पूरा मामला

बांध से निकलने वाली मुख्य नहर की शाखा ग्राम कोरजा में सीधे खेत में लाकर खत्म कर दी गई है। जिससे बांध से छोड़ा जाने वाला पानी अन्य नहरों से होता हुआ शाखा नहर से सीधे खेत में पहुंच रहा है। शाखा नहर से लगातार पानी आने की वजह से किसानों के खेतों में पानी से बड़ा कटाव हो गया है।

खेतों की मेड टूटी

पानी के कटाव से कई खेत खराब हो गए हैं। खेतों की मेड टूट गई है। खेतों में ज्यादा पानी भरने से किसानों का खेती कार्य बाधित हो रहा है। वहीं किसानों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक-दो सालों से नहीं बल्कि कई वर्षों से है।

[caption id="attachment_244990" align="alignnone" width="859"]Malania Dam Malania Dam[/caption]

Advertisment

शिकायतों की नहीं हो रही सुनवाई

बावजूद इसके विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने आज तक इस संदर्भ में  कोई कार्रवार्ई नहीं की गई। किसानों के द्वारा अपने खर्चे से व्यवस्था करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हो रहा है। पानी अपने प्रवाह से पाइप भी बहा कर ले जाता है। पानी का तेज प्रवाह खेत का मेड़ रहा है।

 सिर्फ कागजों बनाई नहर

किसानों का आरोप है कि विभाग ने नहर सिर्फ कागजों में पूरी बनाई है। असलीयत में तो नहर को खेत में ही लाकर खत्म कर दिया गया है। जिससे यह पूरी परेशानी हो रही है। प्रशासन से शिकायत कर के हारे किसानों ने अपनी परेशानी की जानकारी अब मीडिया को दी है।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने लिया संज्ञान

जिसके बाद पूरे मामले पर जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को पूरे मामले की जानकारी दी गई। मामले की जानकारी लगने के बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने तुरंत जमीनी अमले को निर्देश दिया कि संबंधित किसान के खेत में जाकर मौका मुआयना कर पूरी स्थिति की जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

Advertisment

साथ ही अगर किसनों के द्वारा लगाया आरोप कि नहर का निर्माण केवल कागजों में हुआ है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए यदि ऐसा हुआ है तो विभाग किसी ना किसी योजना से नहर पूरी बनाएगा जिससे किसानों को नुकसान ना हो।

मलनिया बांध निर्माण का कार्य लगभग 10 वर्षों पूर्व कराया गया था। जल संसाधन विभाग के वर्तमान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जिस तरह मामले पर संज्ञान लेकर तुरंत नहर निर्माण पूर्ण करने की बात कहते हुए निर्देश दिए हैं निश्चय ही किसानों को अब राहत की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Gorela News गौरेला न्यूज Malania Canal Malania Dam Water Resources Department Marwahi जल संसाधन विभाग मरवाही मलनिया डैम मलनिया नहर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें