Gorakhpur News: CM योगी के शहर में गुंडई ढ़ाई, साल के बच्चे से मारपीट, पांच लोगों के फटे सिर,थाने में हंगामा और सड़क जाम

Gorakhpur News: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक ढ़ाई वर्षीय मासूम सिद्धार्थ से मारपीट के बाद दो गांवों के बीच जबरदस्त तनाव फैल गया। घटना के बाद रकसड़वा और मोहम्मदपुर गांव के लोग आमने-सामने आ गए,

Gorakhpur News: CM योगी के शहर में गुंडई ढ़ाई, साल के बच्चे से मारपीट, पांच लोगों के फटे सिर,थाने में हंगामा और सड़क जाम

हाइलाइट्स

  • शराब पीने आए युवकों ने बच्चे को पीटा
  • पीड़ित के मामा और गांववालों से भी की मारपीट
  • पुलिस की मौजूदगी में मारपीट, पांच के सिर फटे

Gorakhpur News: गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक ढ़ाई वर्षीय मासूम सिद्धार्थ से मारपीट के बाद दो गांवों के बीच जबरदस्त तनाव फैल गया। घटना के बाद रकसड़वा और मोहम्मदपुर गांव के लोग आमने-सामने आ गए, थाने में हंगामा किया गया और गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर जाम लगा दिया गया।

शराब पीने आए युवकों ने बच्चे को पीटा

शनिवार शाम लगभग पांच बजे रकसड़वा गांव के छह युवक रिंग रोड के पास शराब पीने पहुंचे। इस दौरान पास के नरायनपुर टोला मोहम्मदपुर गांव के छोटे-छोटे बच्चे वहीं खेल रहे थे। आरोप है कि किसी युवक ने बच्चों को भगाने की कोशिश की, इस पर एक बच्चे के जवाब देने पर गुस्साए युवक ने ढ़ाई साल के सिद्धार्थ को थप्पड़ मार दिया।

पीड़ित के मामा और गांववालों से भी की मारपीट

बच्चे की पिटाई की शिकायत करने गए मामा विंद्रेश को भी युवकों ने पीटा और उसे जबरन अपने गांव उठा ले गए। उसे बचाने पहुंचे सचिन को भी ईंट मारकर घायल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Varanasi Leopard Terror: खौफ का दूसरा नाम तेंदुआ, लाठियां लेकर पहरा दे रहे 6 गांव के लोग, दहशत में हजारों लोग 

पुलिस की मौजूदगी में मारपीट, पांच के सिर फटे

रविवार सुबह मामला और बढ़ गया। बीट सिपाही की मौजूदगी में रकसड़वा के युवकों ने मोहम्मदपुर गांव के भोला, बृजमोहन और सीमा को बुरी तरह पीट दिया। इसके अलावा राहुल, राजू, रमेश, विनय और अखिलेश भी हमले में घायल हुए। घटना में रमेश, सचिन, बृजमोहन, राजू और सीमा के सिर फट गए। पुलिस की मौजूदगी में इस मारपीट से गांववालों का गुस्सा भड़क गया।

थाने में हंगामा, फिर सड़क जाम

रविवार दोपहर दर्जनों महिलाएं और युवक गुलरिहा थाने पहुंचे। पुलिस से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर थाने में जमकर नारेबाजी की गई और फोरलेन को जाम कर दिया गया। करीब 10 मिनट तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदपुर निवासी राहुल की तहरीर पर 11 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

UP Triple Murder: पिता और दो बेटों की हथौड़े से कूचकर हत्या, CCTV का DVR गायब, तिहरे हत्याकांड से हिला जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता और उसके दो बेटों को वर्कशॉप में सोते समय रॉड और हथौड़े से सिर कूचकर मार डाला गया। सोमवार सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article