(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव- गोरखपुर)
हाइलाइट्स
- योगी आदित्यनाथ के पोस्टर से हिली नेपाल सरकार
- प्रदीप विक्रम राणा को पकड़ने के लिए नेपाल ने लगाई पुलिस
- प्रदीप विक्रम राणा को योगी और वहां के राजा का पोस्टर लगाना पड़ा भारी
GORAKHPUR NEWS: प्रदीप विक्रम राणा 9 मार्च को अपने समर्थकों के साथ काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव के स्वागत में पहुंचे हुए थे। प्रदीप विक्रम राणा और उनके समर्थकों के हाथ मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो था तो दूसरी तरफ नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव का पोस्टर था। उन्होंने इस पोस्टर को सैकड़ों बाइक पर भी लगाया था। प्रदीप विक्रम राणा नेपाल के काठमांडू के बालाजु वार्ड नंबर 16 के रहने वाले है। इनके 3 बच्चे है। जिसमें इनकी सबसे बड़ी बेटी चार्टर्ड अकाउंटेंट है दूसरे नंबर की बेटी डॉक्टर है और सबसे छोटा बेटा पायलट है। प्रदीप विक्रम राणा के के पिताजी और बाबा भी सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। प्रदीप विक्रम राणा शुरू से ही नेपाल की राजनीति में काफी सक्रिय रहे है।
यह हैं पूरा मामला
प्रदीप विक्रम राणा ने नेपाल में वहां के राजा वीर विक्रम शाह का अपने हजारों समर्थकों के साथ उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे। जिसमें एक तरफ उनके हाथ मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो थी तो दूसरी तरफ नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव की फोटो थी। प्रदीप विक्रम राणा और उनके समर्थकों की गाड़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव का फ़ोटो भी लगा हुआ था। इस बात को नेपाल की वर्तमान सरकार ने अपना विरोध मानते हुये, प्रदीप विक्रम राणा को पकड़ने के लिए नेपाल की पुलिस को लगा दिया और उनके घर को भी छावनी में बदल दिया गया।
यह लोग नेपाल में पुनः हिंदू राष्ट्र की बनाने और वहां के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद से ही नेपाल सरकार में प्रदीप विक्रम राणा का बवाल बढ़ना शुरू हो गया। हालांकि इनका कहना है कि नेपाल की 90 प्रतिशत जनता हिंदुत्व राष्ट्र और पूर्व नरेश को नेपाल का प्रधानमंत्री बनना चाहती है फिलहाल यह पोस्टर इस तरह से तूल पकड़ा की वहाँ की मौजूदा सरकार हिल गई और प्रदीप विक्रम राणा को नेपाल से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डरी हुई है नेपाल की सरकार
हिंदू राष्ट्रीय बनाने की मांग को लेकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह चाह रहे हैं कि नेपाल में हिंदुत्व राष्ट्र की स्थापना हो और वहां पर नेपाल के राजा को प्रधानमंत्री बनाया जाए आगे प्रदीप विक्रम राणा ने कहा कि नेपाल में 90% हिंदू हैं और प्रधानमंत्री का चुनाव भी जनता के माध्यम से ही होना चाहिए ना कि वहां के संसद से प्रधानमंत्री का चुनाव हो। नेपाल की तत्कालीन सरकार योगी जी से डर गई है और वह घबराई हुई है इसीलिए वह योगी जी का विरोध कर रही है योगी जी को हम लोग भगवान की तरह पूछते हैं।
नेपाल की तत्कालीन सरकार योगी जी से डर गई है और वह घबराई हुई है इसीलिए वह योगी जी का विरोध कर रही है योगी जी को हम लोग भगवान की तरह पूछते हैं मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहूंगा कि वह नेपाल की सरकार से पूछे कि वहां पर क्या हिंदू को जीने का अधिकार है कि नहीं, नेपाल में राजा की मांग करने वालों को जीने का अधिकार है कि नहीं, प्रजातंत्र बोलते हैं किस तरह का प्रजातंत्र, मानव अधिकार बोलते हैं किस चीज का मानव अधिकार हैं।
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Wife: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा की 9.44 करोड़ की संपत्ति कुर्क, कोर्ट ने डीएम के आदेश को ठहराया सही
नेपाल में चाइना का हस्तक्षेप है या नहीं
इस बात पर प्रदीप विक्रम राणा ने कहा कि यह बात आप लोगों को नेपाल की मीडिया से पूछना चाहिए वहां की सरकार से पूछना चाहिए कि अपने दफ्तर में किसका फोटो लगाते हैं और क्या करते हैं। यह बात मैं नहीं बता सकता आप उन्हीं लोगो से यह बात पूछिए।
प्रदीप विक्रम राणा को योगी और वहां के राजा का पोस्टर लगाना पड़ा भारी
प्रदीप विक्रम राणा ने अपनी गाड़ी पर और अपने घर के साथ-सा हजारों समर्थकों की गाड़ी पर योगी और नेपाल के राजा आदित्य विक्रम शाह का पोस्ट चिपकाया था इसके बाद से नेपाल की सरकार उनके विरोध में खड़ी हो गई प्रदीप विक्रम राणा के घर को भी पुलिस ने घेर लिया है। उन्होंने बताया कि यह सब नेपाल की जो तत्कालीन सरकार है उसके इशारे पर यह किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं मरने से नहीं डरता हूं। मैं केवल हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता हूं हिंदू राष्ट्र की मांग करता हूं उसके लिए चाय जो भी करना पड़े।
UP Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म, कहीं गायब हुईं कांपियां, तो कहीं तोड़ी गई अलमारी
UP Board Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं की UP बोर्ड परीक्षा आज 12 मार्च को खत्म हो जाएंगी। बुधवार को 10वीं और 12वीं के छात्र कृषि रसायन शास्त्र (Agriculture Chemistry) का पेपर शाम की शिफ्ट में (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) देने जाएंगे। इस बार यूपी सरकार ने नकल के खिलाफ नकेल कसते हुए कई अहम फैसले लिए थे। जो काफी हद तक सफल रहे है। पढ़ने के लिए क्लिक करें