बड़ी खबर: गोरखपुर सांसद रविकिशन के बड़े भाई रमेश किशन का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

गोरखपुर। भोजपुर अभिनेता और सांसद रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का कैंसर के चलते आज निधन हो गया है वे 52 वर्षीय थे। जहां नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली है। इस दुखद खबर को सांसद रविकिशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
सांसद रविकिशन ने ट्वीट कर बताया
इस दुखद खबर को देते हुए सांसद रविकिशन ने अपने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा कि,दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l कोटि कोटि नमन l ओम शांति
दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
कैंसर से ग्रसित थे रमेश किशन
आपको बताते चलें कि, रविकिशन के बड़े भाई रमेश किशन कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। इनका इलाज एम्स में चल रहा था। हाल ही में सांसद ने अपने पिता तो खोया है भाई के निधन से वे काफी आहत हुए है। किशन शुक्ला के शव का वाराणसी में गंगा घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार होगा। रमेश किशन शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे।
0 Comments