Gorakhpur Link Expressway: लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, सरयू पुल का निरीक्षण कर गोरखपुर रवाना

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सलारपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया।

Gorakhpur Link Expressway: लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, सरयू पुल का निरीक्षण कर गोरखपुर रवाना

हाइलाइट्स

  • तालियों की गड़गड़ाहट से सीएम का स्वागत
  • 91.35 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, 7283.28 करोड़ की लागत
  • वीआईपी गैलरी को छोड़कर पूरा पंडाल दर्शकों से भरा रहा

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सलारपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और भाजपाइयों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद वीआईपी गैलरी को छोड़कर पूरा पंडाल दर्शकों से भरा रहा।

91.35 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, 7283.28 करोड़ की लागत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़े इस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है। यह गोरखपुर के जैतपुर (NH-27) से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। इसके निर्माण में भूमि अधिग्रहण समेत कुल 7283.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

एक्सप्रेसवे का निर्माण दो भागों में किया गया है

  1. जैतपुर (गोरखपुर) से फुलवरिया (अंबेडकरनगर) तक – 48.317 किमी

  2. फुलवरिया से सलारपुर (आजमगढ़) तक – 43.035 किमी

सीएम ने किया जनता को संबोधित, निरीक्षण यात्रा भी शुरू

लोकार्पण के बाद सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया और इस परियोजना को पूर्वांचल की बड़ी उपलब्धि बताया। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के दौरान सीएम कम्हरियाघाट में सरयू नदी पर बने पुल पर उतरेंगे और लगभग 10 मिनट तक रुककर निरीक्षण करेंगे। वह सरयू नदी की धारा मोड़ने के कार्य का भी जायजा लेंगे। वहां से काफिला गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर बने कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ेगा।

UP Today Rain Alert: मानसून के एंट्री के साथ यूपी में भयंकर बारिश, लखनऊ में रातभर बरसात, बिजली गिरने से 10 की मौत

उत्तर प्रदेश में मानसून ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ और सीतापुर में पूरी रात रुक-रुककर बरसात होती रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article