Elephant Rescue Center: गोरखपुर पहुंचे CM Yogi, हाथी रेस्क्यू सेंटर का किया उद्घाटन, बैठक में इन मुद्दों पर की चर्चा

Gorakhpur Elephant Rescue Center: इस रेस्क्यू सेंटर में दो हाथियों को रखने के व्यवस्था है। इसमें फूड स्टोरेज, हाथियों के नहाने और खेलने के लिए तालाब और दो फीडिंग प्लेटफार्म बनाए गए हैं।

Elephant Rescue Center: गोरखपुर पहुंचे CM Yogi, हाथी रेस्क्यू सेंटर का किया उद्घाटन, बैठक में इन मुद्दों पर की चर्चा

Gorakhpur Elephant Rescue Center: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौर में अपने गृह जिले गोरखपुर में थे। यहां उन्होंने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में सीएम योगी हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर गोरखपुर मंडल की बैठक की। सबसे पहले योगी खोराबार पहुंचें और यहां बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया। बता दें कि यह रेस्क्यू सेंटर 18 करोड़ की लागत से बनकर तैयार किया गया है।

रेस्क्यू सेंटर का किया लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक, इस रेस्क्यू सेंटर में दो हाथियों को रखने के व्यवस्था है। इसमें फूड स्टोरेज, हाथियों के नहाने और खेलने के लिए तालाब और दो फीडिंग प्लेटफार्म बनाए गए हैं। एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन साथी ही तितली उद्यान का लोकार्पण किया। इस हाथी का मुख्यमंत्री द्वारा नामकरण भी किया गया है, जिसका नाम गंगा प्रसाद है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लाए गए बाघ का नाम केसरी और बहराइच से लए गए भेड़िए के जोड़ो का भैरव और भैरवी नाम से नामकरण किया और इन्हें दर्शकों के लिए बाड़े में छोड़ दिया गया।

[caption id="attachment_741167" align="alignnone" width="743"]haanthi शहीद अशफ़ाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर[/caption]

यह भी पढ़ें: Pilibhit Kinnar Case: पीलीभीत में किन्नरों का आतंक, दो युवकों को नग्न कर शहर में निकाला जुलूस

दो लोगों की मौत के बाद उठाया कदम

गौरतलब है कि बीते फरवरी 2023 में जगतबेला के पास हाथी ने 2 लोगों को कुचल कर मार डाला था। इसके बाद उसको रेस्क्यू कर विनोद वन में रखा गया था। अब उसे चिड़ियाघर में बने रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षग्रह भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने तितली उद्यान और काफी टेबल बुक का विमोचन किया साथ ही सीएम ने हाथी को केले भी खिलाएं।

अधिकारियों संग कानून व्यवस्था पर चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं।, मुख्यमंत्री सबसे पहले एनेक्सी भवन के बगल में बने हेलीपैड पर उतरकर सीधे एनेक्सी भवन पहुंचे और वहां पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जो कानून व्यवस्था और विकास कार्यों से जुड़ी हुई है, जिसको लेकर ग्राउंड से जायजा लिया।

 Sambhal Riots: मुलायम सिंह की सरकार में जो न्याय नहीं मिला, उसकी आस अब! 1978 दंगों में केस वापस लेने का लेटर वायरल!

Sambhal Riots: संभल में 1978 मे हुए दंगे में 184 लोगों की मौत हुई थी। मौत के बाद तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने गंभीर आठ केस वापस लिए थे। इस दौरान बनवारी लाल गुप्ता सहित 24 लोगों को जिंदा जला दिया था। पूरी खबर  पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article