Gorakhpur News: विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम: सर्वाइकल कैंसर को लेकर 2000 वैक्सीन का लक्ष्य

Gorakhpur News: विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम: सर्वाइकल कैंसर को लेकर 2000 वैक्सीन का लक्ष्य

(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्ताव)

Gorakhpur News: गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपनी 75वीं वर्षगांठ पर हीरक जयंती समारोह की भव्यता एवं सार्थकता हेतु वृहद स्तर पर तैयारियां कर रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली हीरक जयंती वर्ष पर समारोह कैलेंडर व लोगो जारी किया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष के इतिहास को लेकर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, छात्रावासों के बीच खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता चल रहा है, इस समारोह में प्रो. सुरेंद्र दुबे के द्वारा लिखे नाटक 'उठो अहिल्या' का भी मंचन होगा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्ष पर 75 कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।

publive-image

सर्वाइकल कैंसर को लेकर विश्वविद्यालय की पहल, 2000 वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपनी 75वीं वर्षगांठ पर हीरक जयंती समारोह में सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विश्वविद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण योगदान सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का होगा, इसके लिए विश्वविद्यालय ने 2000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है, सर्वप्रथम 10 कस्तूरबा स्कूल की बच्चियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया जाएगा। गोरखपुर शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शिवशरण दास ने 50 बच्चियों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली है, शहर के लोग भी इसमें आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं, यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम गोरखपुर के अलावा, देवरिया और कुशीनगर में भी चलेगा।

यह भी पढ़ें: UP Agra Road Accident: आगरा में सड़क हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

खेल आयोजन के साथ ही विशिष्ट एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थी) को किया जायेगा सम्मानित

विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों को भी इस जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत जोड़ा जा रहा हैं, जिसमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं हैं। शिक्षक बनाम कर्मचारियों के बीच T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यदि पत्रकार-गण की टीम तैयार होती है तो एक क्रिकेट मैच शिक्षक और पत्रकारों के बीच भी होगा, हीरक जयंती वर्ष पर डाक टिकट, एक क्वाइन, स्मारिका, डॉक्यूमेंट्री, थीम सॉन्ग, कॉफी टेबल बुक एवं विशिष्ट एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थी) को सम्मानित किया जायेगा। इसके अंतर्गत एक सोवेनीयर शॉप की भी स्थापना की जा रही है, इससे विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर केंद्रित स्मृति चिन्होँ को प्राप्त किया जा सकता है।

publive-image

हीरक जयंती समारोह न केवल गोरखपुर विश्वविद्यालय अपितु पूरे गोरखपुर परिक्षेत्र का उत्सव है : प्रोफेसर पूनम टंडन

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का 75 वर्ष न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर के लिए यह एक उपलब्धि एवं परिक्षेत्र का उत्सव है। हीरक जयंती समारोह का लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय के साथ गोरखपुर के लोग भी इसमें बढ़-चढ कर हिस्सा ले, शहर के अधिकांश परिवारों का कोई न कोई सदस्य गोरखपुर विश्वविद्यालय का पुरातन छात्र रहा है, इस दृष्टि से पूरा शहर विश्वविद्यालय परिवार का अनिवार्य हिस्सा है। इसलिए गर्व से भरा यह वर्ष और समृद्ध विरासत जितनी हमारी है, उतनी ही समाज की भी। इसी व्यापक दृष्टि के तहत हम एक तरफ सेमिनार, विविध प्रतियोगिता- सांस्कृतिक व खेल स्पर्धा के साथ-साथ पुरातन छात्र सम्मेलन भी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया जा रहा हैं। बच्चों का यह कार्यक्रम प्रथमतः ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर पर संपन्न होगा, इसमें विजयी प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live: आस्था का महाकुंभ, महाराष्ट्र के सीएम करेगें पवित्र स्नान, अब तक 47 करोड़ लोग कर चुके हैं स्नान

ध्येय वाक्य 'प्रतार्यायुः प्रतरं नवीयः' है

हीरक जयंती वर्ष का ध्येय वाक्य 'प्रतार्यायुः प्रतरं नवीयः' है, इस दौरान हीरक जयंती समारोह की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आईपी सिंह उपस्थित रहीं, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान सभी सम्मानित पत्रकारों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों आदि का स्वागत किया और सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article