Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि में सत्र 2024 की शोध पात्रता परीक्षा(रेट)के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई। इस बार ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2024 तक परास्नातक उपाधि प्राप्त कर ली हो।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज रेट 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का औपचारिक आरंभ करते हुए आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों को इस परीक्षा से ऐसे प्रतिभावान शोधार्थी मिलेंगे जो विश्वविद्यालय की शोध गुणवत्ता में योगदान करें।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जले , मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुचीं
आवेदन फॉर्म एवं विवरण विवि के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 मार्च है। रेट 2024 की आवेदन प्रक्रिया के द्वारा विभिन्न विषयों में रिक्त 1173 सीटों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परिसर की 495 पूर्णकालिक तथा 38 अंशकालिक सीटों के अलावा संबद्ध महाविद्यालयों में उपलब्ध 640 सीट आवेदन के लिए उपलब्ध हैं।
इस सत्र से परिसर तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के सेवारत शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत सुपर न्यूमेरिक सीटों पर प्रवेश का प्रावधान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से उन्मुक्ति दी गई है हालांकि उन्हें आवेदन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
यह भी पढ़ें: Nikhil Nanda: Amitabh Bachchan के दामाद निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
केमिस्ट्री में सर्वाधिक 130 सीटें
केमिस्ट्री में सर्वाधिक 130 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसी तरह हिन्दी में 96, जूलॉजी में 79, एजुकेशन में 78 ,समाजशास्त्र में 72, कृषि संकाय के विभिन्न विषयों में 64, बॉटनी में 63, राजनीतिशास्त्र में 59, कॉमर्स में 51, भूगोल में 50 , अंग्रेजी में 48 , मनोविज्ञान में 45 , गणित में 42 , संस्कृत 37, अर्थशास्त्र में 33, प्राचीन इतिहास में 30, रक्षा अध्ययन में 29, विधि में 29, इतिहास में 28, भौतिकी में 27, दर्शन शास्त्र में 15, एमबीए में 14 तथा शारीरिक शिक्षा में 11 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बयान, ‘चुनाव आयोग मर गया है, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात
आवेदन की यह होगी अर्हता
पीजी में 55 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले ही रेट-2024-25 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु इसमें 5 प्रतिशत की छूट होगी। जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान भारांक मिलेगा। विदेशी अभ्यर्थियों को सुपरन्यूमेरिक कोटे से सीधा प्रवेश दिया जाएगा। हमारे विश्वविद्यालय ने बीते वर्ष शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि और पहचान हासिल की है। हम अपने शोध योगदान को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उम्मीद है कि शोध पात्रता परीक्षा से विवि और महाविद्यालयों को श्रेष्ठ शोधार्थी मिलेंगे।