हाइलाइट्स
-
Google ने भारत में Google Wallet किया लॉन्च
-
Google का डिजिटल वॉलेट है Google Wallet
-
फ्लाइट पास जैसी चीजों को स्टोर करने की सुविधा
Google Wallet launched In India: गूगल ने भारत में गूगल वॉलेट (Google Wallet) लॉन्च कर दिया है. इसका उपयोग आप मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, फ्लाइट पास और गिफ्ट कार्ड जैसी चीजों को स्टोर करने में कर सकेंगे. यह एक डिजिटल वॉलेट है जो आपको अपने जरूरी दस्तावेजों और कार्डों को सुरक्षित स्टोर करने की सुविधा देता है. बता दें कि यह आपको पेमेंट करने की सुविधा नहीं देता है.
भारत में गूगल वॉलेट की सुविधाएं
इसमें आप ट्रांजिट कार्ड, फ्लाइट पास, बोर्डिंग पास, इवेंट टिकट स्टोर कर सकते हैं. Google Wallet में आप अपने सभी महत्वपूर्ण टिकटों और पास को स्टोर करके रख सकते हैं. आपको बताते चलें कि गूगल (Google) ने इसके लिए भारत के 20 टॉप ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें Shoppers Stop, Flipkart, INOX, PVR, Indigo, Air India और Kochi Metro शामिल हैं.
Gmail से पास ऑटोमैटिक अपलोड
अगर आपने Gmail में “Smart Personalization” इनेबल कर लिया है, तो आपके Gmail में प्राप्त सभी पास ऑटोमैटिक ही गूगल वॉलेट (Google Wallet) में अपलोड हो जाएंगे. इसके साथ ही इसमें आपके डेटा की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का फीचर भी दिया गया है. वहीं Google Wallet का इस्तेमाल आप Android फोन के साथ-साथ Wear OS वाली वॉच में भी कर सकते हैं.
Google Pay से अलग है ये एप
बता दें कि Google Wallet और Google Pay दो अलग-अलग ऐप हैं. गूगल पे (Google Pay) आपको UPI के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देता है, जबकि Google Wallet आपको कार्ड और दस्तावेजों को स्टोर करने की सुविधा देता है.
भारत में अभी Google Wallet एक नया ऐप है जो दस्तावेजों और कार्डों को सुरक्षित स्टोर करने में मदद कर सकता है. यदि आप अपने सभी पास और टिकटों को एक जगह पर स्टोर करना चाहते हैं, तो फिर गूगल वॉलेट (Google Wallet) एक अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Maruti Swift: कल भारत में लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, जानें फीचर्स, कीमत और वेरिएंट्स की डिटेल