GOOGLE TRENDING NEWS: कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे Microsoft कंपनी के को-फाउंडर और हाल में दुनिया के अमीर शख्सियत में शुमार बिग गेट्स ऐपल कंपनी के आईफोन (iPhone) का इस्तेमाल नहीं करते हैं।हैरान करने वाली बात ये है कि, बिल गेट्स अपनी खुद की कंपनी Microsoft के स्मार्टफोन Surface Duo 2 का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। जिसकी कीमत 1000 यूरो से ज्यादा (करीब 80-90 हजार रुपये) है।
Marca.com की मई 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स अपने रोजाना के काम-काज के लिए साउथ कोरियाई कंपनी Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Z Fold 3) का इस्तेमाल करते हैं।
बिग गेट्स क्यों नहीं इस्तेमाल करते हैं iPhone
बिल गेट्स का कहना है कि उन्हें एंड्रॅाइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन को चलाना आसान लगता है। बिल गेट्स की मानें, तो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सॉफ्टवेयर कनेक्ट होते हैं इसलिए मुझे इसकी आदत पड़ गई है। बता दें कि एंड्रॉइड में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर प्री-इंस्टॉल रहते हैं, जिससे फोन इस्तेमाल करना आसान होता है।