गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम बैन का फैसला लिया वापस, ट्वीट कर बोला, 100% सुरक्षित है आप के पैसे

नई दिल्ली। आज दोपहर गूगल के प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया गया था। ऐप के हटने के कुछ ही घंटों बाद अब पेटीएम प्ले स्टोर पर वापस आ गया है। पेटीएम ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। पेटीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम अपने Android एप्लिकेशन को पुनर्स्थापित करने के लिए Google के साथ काम करना जारी रखते हैं। हम अपने सभी उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि उनके शेष और जुड़े खाते 100% सुरक्षित हैं। हमारी सेवाएं सभी मौजूदा ऐप्स पर पूरी तरह से कार्य कर रही हैं और आप पहले की तरह पेटीएम का आनंद लेना जारी रख सकते हैं। गौरतलब है कि पेटीएम भारत का एक अहम स्टार्ट-अप है और दावा है कि इसके महीने के तौर पर पांच करोड़ एक्टिव यूज़र्स है।
??????: We continue to work with Google to restore our Android app. We assure all our users that their balances & linked accounts are 100% safe.
Our services are fully functional on all existing apps and you can continue enjoying Paytm like before.https://t.co/Klb63HRr0V
— Paytm (@Paytm) September 18, 2020
इस लिए किया था बंद
गूगल ने पेटीएम को ऑनलाइन गैम्बलिंग की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में हटा दिया था। गूगल ने कहा था कि ऑनलाइन जुआ और दूसरे अनियमित गैम्बलिंग ऐप्स जो सट्टा को बढ़ावा देते हैं, उन्हें प्ले स्टोर रोकता है और पेटीएम लगातार प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन कर रहा था।