Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर पर जल्द ही 40-60 सेकंड का वीडियो आएगा नज़र, इन चीज़ों के बारे में मिलेगी जानकारी

गूगल प्ले स्टोर अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द ही नई सुविधा पेश करने जा रहा है। इस नई फीचर के बाद यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर शॉर्ट्स देख सकेंगे।

Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर पर जल्द ही 40-60 सेकंड का वीडियो आएगा नज़र, इन चीज़ों के बारे में मिलेगी जानकारी

Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द ही नई सुविधा पेश करने जा रहा है। इस नई फीचर के बाद यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर शॉर्ट्स देख सकेंगे।

बता दें की यूजर्स को प्ले स्टोर पर 42 - 60 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो नजर आएगा। तो आइए जानते हैं आखिर गूगल यह सुविदा क्यों लेकर आ रहा है:

वीडियो सीरीज में क्या होगा खास?

गूगल की नई वीडियो सीरीज में The Play Report में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद गेम्स और ऐप्स को शॉर्ट्स में दिखाया जाएगा। प्ले रिपोर्ट के हर वीडियो में प्ले स्टोर के ट्रेंडिंग डाउनलोड को लेकर जानकारी दी जाएगी।

पॉपुलर यूट्यूबर होस्ट के रूप में आएंगे नज़र

गूगल की नई वीडियो सीरीज यानी कि The Play Report में गूगल के एम्प्लॉई और पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर्स को होस्ट के रूप में देखा जाएगा।

ऐप और गेम के बारे में मिलेगी जानकारी

बता दें कि हर एपिसोड में किसी ऐप और गेम को लेकर यूजर्स को जानकारी दी जाएगी। इन शॉर्ट वीडियो के प्ले स्टोर के टॉप पर देखा जा सकेगा। शॉर्ट वीडियो के साथ ही यूजर के लिए इन्स्टॉल बटन को लाया जा रहा है, ताकि इन वीडियो को डाउनलोड कर दोबारा देखा जा सके।

गूगल प्ले स्टोर में शॉर्ट्स की मदद से एंड्रॉइड के कुछ छुपे हुए बेहतरीन गेम्स और ऐप्स को बाहर लाना है। बहुत से एंड्रॉइड यूजर्स को प्ले स्टोर के बेहतरीन ऐप्स और गेम्स की जानकारी नहीं मिल पाती है।

अमेरिका में शुरू हो चुकी है यह सुविधा

गूगल प्ले स्टोर की यह सुविधा अभी अमेरिका में शुरू की गई है। बहुत जल्द दूसरे देशों के लिए भी वीडियो सीरीज को लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Security of Hit Team: जी-20 सम्मेलन के दौरान होटलों में तैनात रहेगी हिट टीम, जानिए इनके बारे में

Dementia Disease: डीआईए ने डिमेंशिया के लिए ऑनलाइन क्लिनिक की शुरुआत की, जानिए डिमेंशिया के लक्षण

सांप पकड़ने वाले पंजीकृत लोगों को बीमा प्रदान करेगी सरकार, प्रीमियम का भुगतान करेगा ये विभाग

Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

 Google Play Store, The Play Report, Google, New Feature Launched. Google Play Store, गूगल प्ले स्टोर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article