Google Photos: गूगल ने अपनी फोटो-शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस गूगल फोटोज पर AI-से कंट्रोल होने वाला ‘मेमोरीज़’ व्यू पेश किया है। Google Photos का यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर्स को उनके कुछ यादगार लम्हों जैसे- अपनी यादगार यात्राओं, ईवेंट से लेकर रोजमर्रा अनुभवों को आसानी से फिर से देखने, जीने और शेयर करना का मौका प्रदान करेगा।
स्क्रैपबुक के नाम से आया नया फीचर
Google Photos का यह फीचर “स्क्रैपबुक” के नाम से आया है। कई यूजर्स ने इसे लेकर काफी शानदार रिस्पॉन्स दिया है। इन मैमोरीज़ को यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को आसानी से शेयर भी कर पाएंगे।
कैसे काम करेगा ये नया फीचर
Google Photos के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के पास अपनी सभी यादों को संजोने का मौका मिलेगा। इसमें ‘हेल्प मी टाइटल’ बटन के माध्यम से AI द्वारा उत्पन्न कस्टम टॉपिक सजेशन भी यूजर्स को मिलेंगे।
यदि आवश्यक हो तो यूजर्स इन सुझावों को एडिट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर गूगल से फिर से नए विकल्प प्रदान करने के लिए भी कह सकता है। यूजर्स इन मैमोरी में कई मनचाहे बदलाव भी कर सकते हैं।
अगले महीने भारत में आएगा यह फीचर
यह फीचर फिलहाल अमेरिका में शुरू किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले महीने तक यह भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी रोल आउट कर दिया जाएगा।
Google लैब्स की एक प्रयोगात्मक फीचर मैमोरी
‘मैमोरी’ फीचर Google लैब्स की एक प्रयोगात्मक फीचर है। फिलहाल यह फीचर अमेरिकी अकाउंट तक पहुंच योग्य होगी।
Google ने साझा अनुभव को बढ़ावा देने, यूजर्स को एक साथ मैमोरी बनाने में सहयोग करने की अनुमति देने की योजना की भी घोषणा की।
इसके अलावा, Google ने मैमोरी को वीडियो के रूप में साझा करने की क्षमता पेश करने के अपने इरादे का खुलासा किया है। यह बदलाव कंपनी के अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एंगेजमेंट और इंटरैक्शन को बढ़ाने के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है।
ये भी पढ़ें:
Exam Tips: एग्जाम की तैयारी के बावजूद आते हैं कम मार्क्स, तो ये 4 टिप्स करेंगे आपकी मदद
Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि
Chanakya Niti: खुशकिस्मत होते हैं वो माता-पिता जहां होते हैं ऐसे संतान, परिवार में होती हैं खुशियां
Google Photos, Tech News, AI, Google