Google Pay Features: अब नहीं लगेगा कोई लेट-फी, G-Pay के इस फीचर्स को ऐसे करें Activate

Google Pay Features: बदलते वक्त के साथ तकनीक भी बहुत तेजी से अपना पैर पसार रही है। हिन्दी में भारत कहे जाने वाला देश अब डिजिटल इंडिया.

Google Pay Features: अब नहीं लगेगा कोई लेट-फी, G-Pay के इस फीचर्स को ऐसे करें Activate

Google Pay Features: बदलते वक्त के साथ तकनीक भी बहुत तेजी से अपना पैर पसार रही है। हिन्दी में भारत कहे जाने वाला देश अब डिजिटल इंडिया के नाम से आगे बढ़ रहा है, जहां करोड़ों की संख्या में लोग लेन-देंन करने के लिए डिजिटल पेमेंट का सहारा ले रहे हैं।

डिजिटल लेनदेन के लिए कई ऐप्स की मदद से यूपीआई के जरिए transaction किया जा रहा हैं। ऐसे में ही गूगल पे हमारे देश में अरबों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। डिजिटल भुगतान कुछ ही सेकंड में किया जा सकता है।

Google Pay बिल रिमाइंडर फीचर्स

गूगल पे अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स दे रहा है जैसे, UPI पिन को डेबिट कार्ड की आवश्यकता के बिना भी सेट किया जा सकता है।

हममें से हर किसी को हर महीने करंट बिल, नेट बिल, डिश बिल, रिचार्ज बिल समेत कई तरह के बिल चुकाने पड़ते हैं। लेकिन ऐसे सभी बिलों को याद रखना मुश्किल है, इसीलिए Google Pay एक नया फीचर लाया है बिल रिमाइंडर फीचर्स जो तारीख और समय सहित ऐसे सभी बिलों को याद रखता है।

बिल जनरेट होते ही गूगल पी आपको रिमाइंडर नोटिफिकेशन देने लगता है जिससे तय समय पर भुगतान किया जा सकता है।

अगर आप Google Pay में बिल रिमाइंडर सुविधा का उपयोग करते हैं, तो आप तय समय के भीतर अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने से आप रिचार्ज की तारीख और अन्य बिल भुगतान की तारीखें बिल्कुल नहीं भूलेंगे।

 इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

सबसे पहले अपने iOS और Android स्मार्टफोन पर Google ऐप खोलें।

. नीचे दिए गए सामान्य भुगतान विकल्प पर क्लिक करें।

. ट्रांजेक्शन के अंतर्गत भुगतान विकल्प पर क्लिक करें।

. इसमें आप जो विकल्प चाहते हैं उसे चुनें और आवश्यक विकल्प पर क्लिक करें।

. रिटर्न भुगतान के लिए कम विवरण की आवश्यकता होती है।

. आरंभ तिथि चुनें।

.  भुगतान आवृत्ति का चयन करें।

.  एक राशि चुनें।

.  आसान पहचान के लिए लेनदेन को कोई भी नाम दें।

.  अपनी चेकलिस्ट में भुगतान अनुस्मारक देखने के लिए, अनुस्मारक सेट करने के लिए चयन विकल्प पर टैप   करें।

ये भी पढ़ें: 

MP News: ‘स्कूल चलें अभियान’ आज से, CM शिवराज करेंगे पहले “सीएम राइज स्कूल” का लोकार्पण

Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य

Bihar Jail Clash: पटना जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प, पूर्व विधायक ने हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

Kerla Crime: सावधान आप भी हो सकते है वॉट्सऐप वीडियो कॉल से इस ठगी का शिकार, AI के जरिए लग सकता है हजारों का चूना

Dehradun News: देहरादून में भूमि अभिलेखों में फर्जीवाड़े की शिकायतों की जांच करेगी SIT, जानें क्या है पूरा मामला

Google PayFeatures, Google Pay, Digital Payment, UPI, Digital PaymentFeatures, G-Pay,Google PayBillReminder, डिजिटल इंडिया, गूगल पे  बिल रिमाइंडर फीचर्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article