/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/AI-pm-modi.jpg)
हाइलाइट्स
जेमिनी ने पीएम मोदी पर दिया था विवादित जवाब
आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल को दी चेतावनी
आईटी नियमों के उल्लंघन को लेकर हो सकती है कार्रवाई
गूगल के जेमिनी AI से चैटजीपीटी के यूजर घटे
Google Gemini AI App: गूगल के AI जेमिनी ने पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल पर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर कंपनी के एआई का विरोध हो रहा था. कंपनी ने अब इस मामले में सफाई दी है कंपनी का कहना है कि जेमिनी एआई सभी जवाब डेटा के आधार पर देता है. यह कंपनी का निजी विचार नहीं है. हम इसमें सुधार कर रहें हैं.
क्या है मामला
गूगल पर एक सख्स ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में गूगल के AI जेमिनी ने पीएम मोदी को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां कीं थी. लेकिन जब वही सवाल ट्रंप और जेलेंस्की के बारे में किया गया तो AI सतर्क हो गया और कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद गूगल ने मामले को लेकर माफी मांगी और इसे दुरुस्त करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: AI Voice Scam: कहीं आपके पास तो नहीं आया एआई वॉइस कॉल ? बैंक से उड़ सकतें हैं लाखों
गूगल की सफाई
गूगल के प्रवक्ता ने इस मामले पर अपने बयान में कहा, 'हमने इस मुद्दे को हल करने के लिए तेजी से काम किया है.' जेमिनी को क्रियटिव और प्रोडक्टिविटी को लेकर बनाया गया है. और ये 'हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है. यह पहले से मौजूद डेटा पर आधारित जवाब तैयार करत है. हम लगातार सुधार कर रहे हैं.
नोटिस जारी करने की तैयारी में केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर केंद्र सरकार ने गूगल को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बयान को आईटी नियमों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि इंडियन आईटी नियम 3(1)(बी) का उल्लंघन है.
https://twitter.com/Rajeev_GoI/status/1760910808773710038
क्या है जेमिनी चैटबॉट
जेमिनी गूगल का बनाया हुआ AI चैटबॉट है. यह AI के जरिए किसी भी सवाल के जवाब तैयार करने में सक्षम है. यह बिल्कुल चैटजीपीटी की तरह ही काम करता है. लेकिन इसे गूगल ने तैयार किया है. यह गूगल असिस्टेंट का ही नया और एडवांस रूप है.
इन फीचर्स से लैस है जेमिनी
गूगल जेमिनी के लॉन्च के बाद गूगल सर्च में काफी सुविधा हो गई है. जेमिनी से गूगल सर्च में किसी वेबसाइट की जगह ऑर्टिकल फॉर्मेट में डिटेल दी जाती है. साथ ही इन ऐप ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा वॉइस सर्च फीचर भी इंप्रूव हो गया है. गूगल जेमिनी (Google Gemini AI App) को प्लेस्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें