Google Controversy: गूगल पर लगा 10 लाख यूरो का जुर्माना, होटलों के रैंक में किया था हेरफेर

गूगल पर लगा 10 लाख यूरो का जुर्माना, होटलों के रैंक में किया था हेरफेर, google-controversy on ranking of France hotels

ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

पेरिस। (एपी) सर्च इंजन गूगल (Google Controversy)ने फ्रांस के होटलों के ‘‘भ्रामक’’ रैंक दिखाने के मामले में 11 लाख यूरो जुर्माना भरने पर सहमति जताई है। इससे पहले, गूगल ने होटलों को एक से पांच सितारों की रैंकिंग देने के लिए आधिकारिक स्रोत ‘अटाउट फ्रांस’ और होटल उद्योग की वेबसाइट से मिली जानकारी का इस्तेमाल किया था।

गूगल (Google Controversy) पर दिखाए जा रहे रैंक के बारे में होटल कारोबारियों से मिली शिकायतों के बाद, धोखाधड़ी एवं प्रतिद्वंद्वता के संबंध में जांच करने वाली फ्रांस सरकार की एजेंसी ने 2019 और 2020 में इस मामले में जांच शुरू की थी। गूगल ने कहा कि उसने ‘‘गूगल नक्शे एवं तलाश (गूगल मैप्स एवं सर्च) पर होटलों के आधिकारिक फ्रांसीसी सितारा रैंक दिखाने के लिए आवश्यक बदलाव’’ किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article