Fitbit Ace LTE smartwatch launched: Fitbit ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Fitbit Ace LTE को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच को खासतौर पर 7 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया है।
Fitbit Ace LTE में कई इंटरैक्टिव गेम्स, कॉलिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो बच्चों को एक्टिव रखने और उन्हें सेफ रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
Google लाया बच्चों के लिए स्मार्टवॉच: ट्रैकिंग, कॉलिंग और 3D गेम्स के साथ कीमत है बेहद खास, नहीं होगी पानी से खराब#Google #Smartwatch
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HDWVXqR5mK pic.twitter.com/UGQI5Gu2gY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 30, 2024
स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन
Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच कई फीचर्स और स्पेशल डिजाइन के साथ आती हैं। इसमें 333 PPI के रिजॉल्यूशन वाला 41.04×44.89 एमएम OLED डिस्प्ले मिलता है।
वॉच में डिस्प्ले सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड का यूज किया गया है। वॉच का वजन लगभग 28.03 ग्राम है।
कंपनी ने इस वॉच को रिसाइकिल प्लास्टिक मटेरियल और स्टेलनेस स्टील के उपयोग से बनाया है, जो बेहद स्टाइलिश, मजबूत और ईको-फ्रैंडली डिजाइन बच्चों को दे रही है।
मिलती है अच्छी कनेक्टिविटी
वॉच में एक अच्छी कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। स्मार्टवॉच स्टैंडअलोन LTE कनेक्टविटी को सपोर्ट करती है।
इसके साथ ही घड़ी में वाई-फाई (802.11 b/g/n 2.4GHz), एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस की सुविधा भी दी गई है।
50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस
Fitbit Ace LTE 5 ATM वाटर रेजिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि यह 50 मीटर की गहराई तक पानी में डूबने पर वॉच खराब नहीं होगी।
जिससे इसे किसी भी मौसम और वातावरण में यूज किया जा सकता है।
बच्चे होंगे पेरेंट्स से कनेक्ट
पेरेंट्स Fitbit App का उपयोग करके आसानी से अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
Fitbit Ace LTE 20 कॉन्टैक्ट नंबर स्टोर कर सकती है, ताकि बच्चे जरूरत पड़ने पर आसानी से अपने पेरेंट्स या फैमली से संपर्क कर सकें।
फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
Fitbit Ace LTE smartwatch वेयर O/S बेस्ड स्नेपड्रैगन W5 प्रोसेसर पर काम करती हैं।
इसमें 2जीबी रैम और 32 GB स्टोरेज मिलती है। कंपनी का दावा हैं कि ये स्मार्टवॉच मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 60% चार्ज और 70 मिनट की चार्जिंग में लगभग 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती हैं।
घड़ी में फास्ट चार्जिंग के लिए आपको 328 Mah की बैटरी मिलती हैं।
क्या है इस वॉच की कीमत
Fitbit Ace LTE smartwatch वर्तमान में Google Store और Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुकी है। आप इसे 5 जून से खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।
इस वॉच की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस वॉच की कीमत 19 हजार रुपए तय की है।
यह भी पढ़ें- iPhone Cooling Tips: iPhone हो रहा है ओवरहीट, कहीं लग न जाए फोन में आग! आज ही अपनाएं फोन को ठंडा रखने के ये टिप्स